भविष्य की कारें जिन्हें देखकर आप इनके दीवाने हो जाएंगे !
भविष्य की कारें कैसी होंगी और इन गाड़ियों में आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी यह जाने के लिए आपको म्यूनिख में हुए ऑटो शो की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं. म्यूनिख ऑटो शो में कई बड़ी कंपनियों ने भविष्य की कारों के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं. देखिए, क्या नया आने वाला है…
भविष्य की कारें
निजी एयरक्राफ्ट
ऑरिजन कंपनी का यह निजी एयरक्राफ्ट है जो एक हाईब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है. यह 160 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ने की क्षमता रखता है और इसमें दो लोग बैठ सकते हैं.
नई स्मार्ट कार
ये है स्मार्ट ब्रैंड की नई कॉन्सेप्ट कार. यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे मर्सिडीज बेंज कंपनी ने जीली के साथ मिलकर डिजाइन किया है.
बाहर से मिनी
इसका बाहरी लुक मिनी जैसा लगता है लेकिन अंदर दुनियाभर के स्मार्ट फीचर्स हैं. कंपनी इसकी बैट्री को चीन की एक कंपनी के साथ मिलकर बना रही है.
वे आइनेस्ट
चीनी कार कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) की यह नई वे आइनेस्ट 2.0 कार है. इसे कंपनी इंटेलिजेंट कॉकपिट बताती है.
आधुनिक इंटीरियर
वे आइनेस्ट का इंटीरियर बेहद आधुनिक डिजाइन और तकनीक पर आधारित है और भविष्य की तस्वीर पेश करता है.
आयोनिक 6
ह्यूंदै की आयोनिक 6 भी एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है. इसके डिजाइन को पहले ही कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें
दक्षिण कोरियाई कंपनी को उम्मीद है कि 2035 तक वह यूरोप में सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बेचना शुरू कर देगी. आयोनिक 6 उसके इस सपने को पूरा करने में मदद कर सकती है.
आईविजन
बीएमडब्ल्यू की आईविजन एक कॉन्सेप्ट कार है जिसमें इलेक्ट्रिक एसी मोटर प्रयोग हुई है. यह सौ फीसदी रीसाइकल्ड मटिरियल से बनी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें