ये है अखिलेश यादव का ‘विनिंग फार्मूला’, यूथ के जरिए बूथ मैनेज करने की प्लानिंग

0

अखिलेश यादव का अभियान 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत का झंडा गाड़ने के लिए एक खास फार्मूला तैयार करने के लिए है. जिसमें सभी जातियों को साथ लेकर और युवाओं को सपा के झंडे तले लाकर जीत की बुनियाद तैयार की जाएगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का फोकस छोटे दलों को जोड़कर जीत का फार्मूला तैयार करने पर है. और इसीलिए उन्होंने ऐलान किया है कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनती है तो 6 उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. वैसे तो यह फार्मूला बीजेपी के फार्मूले से मिलता जुलता है लेकिन अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी से एक कदम आगे जाकर सत्ता में सभी जातियों को भागीदारी देने की योजना पर काम कर रहे हैं.

सभी जातियों को मिलेगी सत्ता में हिस्सेदारी

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी (SP) यूपी चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 6 डिप्टी सीएम बनाने का वादा कर सकती है. इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दलित, सामान्य वर्ग और मुस्लिम समाज से उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) बनाने का वादा करने की तैयारी है. खुद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस फॉर्मूले पर पार्टी के संसदीय बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ओबीसी और एमबीसी (Most Backward Class) जातियों के डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है.

यूथ के जरिए बूथ जीतने की प्लानिंग में अखिलेश

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में सपा इकाई को सक्रिय करने के लिए एक खास योजना बनाई है जिसके तहत यूथ के जरिए बूथ मैनेजमेंट पर फोकस किया जाएगा. कोशिश एक ऐसा फार्मूला तैयार करने की है जिसके जरिए विधानसभा चुनाव में जीत की पताका फहराया जा सके.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इशारों ही इशारों में पार्टी के पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. अखिलेश यादव यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि चुनाव में जीत तभी संभव है जब युवाओं को भरोसे में लिया जा सके. और इसीलिए उन्होंने जन मन विजय अभियान की शुरुआत की है. सपा प्रमुख को यह उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की जागृत जनता एक लोकतांत्रिक क्रांति ला सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *