Site icon Rajniti.Online

India vs England, 4th Test: 50 साल बाद Kennington Oval में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

India vs England, 4th Test : भारत ने इंग्लैंड को द ओवल (Kennington Oval, London) में खेले गए चौथे टेस्ट में 157 रन से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है.

England vs India, 4th Test : भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में मात देकर 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है.

भारत ने ओवल में अब तक महज 2 टेस्ट मैच ही जीते हैं. इससे पहले उसने अगस्त 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी, जिसके 50 साल बाद भारत को इस मैदान पर टेस्ट जीत हासिल हुई है. इस शृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था, जिसके बाद दूसरा भारत ने 151 रन, जबकि तीसरा इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से अपने नाम किया था. अब शृंखला का अंतिम मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी. इसके बाद रोहित शर्मा के शतक, जबकि चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए, जिसके साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का टारगेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 210 रन पर सिमट गई. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. बर्न्स 50 और हसीब हमीद 63 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका. इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और भारत ने 157 रन से मैच अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version