Site icon Rajniti.Online

Kisan News: पाकिस्तान प्रेमी है आंदोलन करने वाले अन्नदाता: केंद्रीय मंत्री

Kisan News: मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत पर केंद्रीय मंत्री ने जोरदार हमला करते हुए किसानों को पाकिस्तान परस्त करार दिया है.

Kisan News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को एक ‘राजनीतिक जमावड़ा’ करार देते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), देश के विरोधियों के हाथों की ‘कठपुतली’ बनते जा रहे हैं. यूपी की मुजफ्फरनगर सीट (Muzzafarnagar constituency)से  सांसद बालियान ने  किसानों से इस बारे में सोचने को कहा कि क्‍या वे केंद्र सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन के लिए पाकिस्‍तान सरकार की ओर से प्रशंसा चाहते हैं. मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत को लेकर रेडियो पाकिस्‍तान (Radio Pakistan) के ट्वीट  का जवाब देते हुए संजीव बालियान ने कहा, ‘जब चुनाव आते हैं तो हर कोई रैली में शामिल होता है और यूपी में बहुत सारी रैलियां होती हैं लेकिन किसान नेताओं को इस बारे में सोचने की जरूरत है कि क्‍या वे पाकिस्‍तान सरकार की प्रशंसा चाहते हैं?’

‘किसान महापंचायत नहीं राजनीतिक जमावड़ा था’

उन्‍होंने कहा, ‘जो भारत के दुश्‍मन है या हमारा विरोध करते हैं, क्‍या ये नेता, पाकिस्‍तान जैसे हमारे विरोधियों द्वारा पसंद किया जाना चाहते है. इन्‍हें खुद ही इस बारे में फैसला करने की जरूरत है.’उन्‍होंने किसानों को अपने आंदोलन की खातिर समर्थन जुटाने के लिए अन्‍य राजनीतियों पार्टियों  के ‘हाथों में नहीं खेलने’  को लेकर आगाह भी किया .  केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा, ‘यह राजनीतिक महापंचायत की तरह नजर आई.  किसान महापंचायत से कहीं अधिक राजनीतिक जमावड़ा. इस जमावड़े में किसानों से जुड़े मुद्दों पर बमुश्किल ही चर्चा हुई.’ उन्‍होंने कहा कि किसानों का राजनीतिक दलों द्वारा अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए ‘इस्‍तेमाल’ किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, ‘हमने महापंचायत में विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों के बैनर और झंडे देखे. हर कोई जानता है कि किसानों को लाल किला कौन ले गया था?’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version