Site icon Rajniti.Online

Kisan Mahapanchayat: किसान महापंचायत से घबराई सरकार, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला

Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में आज किसानों की महापंचायत है, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसानों ने कहा है कि हमें रोका गया तो हम बैरियर तोड़ देंगे. जानिए महापंचायत से जुड़े अपडेट..

Kisan Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आज किसानों की महापंचायत आयोजित है.  कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आयोजित इस महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों के कुल 300 किसान संगठन शामिल होंगे. शनिवार से ही किसानों का मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है. इस महापंचायत को लेकर पुलिस, प्रशासन हाई अलर्ट पर है. भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार से ही एनएच-58 के सिवाया टोल को फ्री करा दिया है और आज यानी रविवार को भी मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच टोल फ्री रहेगा.

300 से ज्यादा संगठन शामिल होंगे, पूरी ताकत दिखाने की कोशिश

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, इस महापंचायत में देशभर के 300 से ज्यादा सक्रिय संगठन शामिल होंगे, जिसमें 60 किसान संगठन होंगे, 40 किसान संगठन अग्रणी भूमिका में रहेंगे और 20 किसान संगठन सहयोग करेंगे. बाकी कर्मचारी, मजदूर, छात्र, शिक्षक, रिटायर्ड अधिकारी, सामाजिक, महिला आदि संगठन भी इसमें शामिल रहेंगे.

आज की इस महापंचायत में सबसे ज्यादा यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान से किसान शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु आदि राज्यों के किसान भी पहुंच रहे हैं.

किसानों ने कहा रोका गया तो ‘बैरियर तोड़ देंगे हम

संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि हरियाणा के सभी किसान संगठनों से जुड़े किसान महापंचायत में जाएंगे और इससे संदेश दिया जाएगा कि कृषि कानून वापस नहीं तो घर वापसी नहीं होगी.

बीकेयू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि महापंचायत में किसानों को पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता, अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम बैरियर तोड़कर आगे बढ़ेंगे. इसमें हर राज्य का प्रतिनिधित्व होगा. उन्होंने कहा कि किसानों ने बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं का प्रण ले रखा है.

हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन, कहीं चूक ना हो जाए

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बताया है कि मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए 20 सीओ, एक डीआईजी, सात एसपी (शामली, सहारनपुर, बागपत भी शामिल) आठ कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ को अतिरिक्त लगाया गया है.

रहेगी पूरी व्यवस्था, प्रशासन भी चौकन्ना

बयान में कहा गया है कि किसानों के वास्ते भोजन की व्यवस्था के लिए 500 लंगर सेवाएं शुरू की गई हैं, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर चलने वाली मोबाइल लंगर प्रणाली भी शामिल है. महापंचायत में भाग लेने वाले किसानों के लिए 100 चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं.

शराब की दुकानें रहेंगी बंद, डीएम का बड़ा ऐलान

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि शनिवार शाम छह बजे से पांच सितंबर को महापंचायत खत्म होने तक जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है.

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version