Site icon Rajniti.Online

Samajwadi Party: ये है ‘जनादेश यात्रा’ का रोडमैप…क्या 28 दिनों में बदल जाएगा हवा का रुख?

UP Elections 2022: यूपी में समाजवादी पार्टी ने जनाक्रोश यात्रा के बाद अब जनादेश यात्रा (Janadesh Yatra) शुरू कर दी है। अखिलेश यादव अगले 28 दिनों में उत्तर प्रदेश के तराई, अवध, पूर्वांचल और सेंट्रल यूपी के 23 जिलों में जनता के दिल में उतरने की कोशिश करेंगे.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए लिटमस टेस्ट की तरह हैं। पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी इस चुनाव में अग्निपरीक्षा है। ऐसे में सपा ने जनसंपर्क अभियान के लिए ताकत झोंक दी है। पार्टी ने पहले जनाक्रोश यात्रा के जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की। अब पीलीभीत जिले से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जनादेश यात्रा का बिगुल फूंक चुके हैं. इसे 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अहम माना जा रहा है।

तराई, अवध और पूर्वांचल के जिलों में सपा का हल्ला बोल


सपा नए-नए अभियानों के सहारे अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए कमर कस रही है। जनादेश यात्रा उसी सिलसिले की एक कड़ी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज पूरे सितंबर महीने में यूपी के 23 जिलों का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क करेंगे। यात्रा के दौरान प्रदेश के तराई इलाकों के अलावा अवध, सेंट्रल यूपी और पूर्वांचल के कुछ जिलों में पार्टी का अभियान चलाया जाएगा।

वह मुद्दे जिन पर होगा जनता से सीधा संवाद


इस यात्रा के दौरान बीजेपी की नीतियों के साथ प्रदेश में दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारी आम लोगों के बीच जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। इसके साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा को वोट करने और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील करेंगे।

सुलतानपुर में होगा जनादेश यात्रा का समापन


सपा की जनादेश यात्रा 1 सितंबर को पीलीभीत में शुरू होने के बाद 2 सितम्बर को शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके बाद ये यात्रा 4 सितम्बर को बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितम्बर को बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितम्बर को सोनभद्र, 9 सितम्बर को मिर्जापुर, 10 सितम्बर को भदोही, 11 सितम्बर को प्रयागराज, 12 सितम्बर को फतेहपुर और 13 सितम्बर को प्रतापगढ़ पहुंचेगी। 15 सितम्बर को जौनपुर, 16 सितम्बर को वाराणसी, 17 सितम्बर को गाजीपुर, 18 सितम्बर को चंदौली, 21 सितम्बर को लखीमपुर खीरी, 22 सितम्बर को सीतापुर, 23 सितम्बर को हरदोई, 24 सितम्बर को उन्नाव, 26 सितम्बर को रायबरेली, 27 सितम्बर को अमेठी होते हुए 28 सितम्बर को सुलतानपुर में यात्रा का समापन किया जाएगा।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version