Site icon Rajniti.Online

सपा मुख्यालय पर ‘जनक्रांति यात्रा’ का समापन, अखिलेश ने क्यों कहा- ‘मन खुश हुआ’

लखनऊ में सपा हेड क्वार्टर पर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भीड़ को चीरते हुए निकली पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी. गाड़ी के अंदर से हाथ मिलाते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और हेडक्वार्टर के अंदर चले गए.

यह सामान्य सी घटना थी जो आमतौर पर हर बार होती है जब भी अखिलेश यादव पार्टी हेड क्वार्टर पहुंचते हैं. लेकिन सोने पर सुहागा तब हुआ जब अचानक नेताजी की गाड़ियों का काफिला सपा हेडक्वार्टर की तरह बढ़ता हुआ दिखाई दिया. किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि नेताजी अचानक से जनक्रांति यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी हेड क्वार्टर पर पहुंच जाएंगे. जैसे ही कार्यकर्ताओं के हुजूम ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की गाड़ियों को देखा नारेबाजी की आवाज तेज हो गई.

कार्यकर्ता तेजी से नेताजी की गाड़ी की ओर झपटे और नारे लगाने लगे. “अबकी बार 400 पार, नेता जी की जय जयकार” . इन्हीं नारों के बीच नेताजी की गाड़ियां भी पार्टी कार्यालय में दाखिल हो गई और उनके पीछे सभी कार्यकर्ताओं का हुजूम भी कार्यालय के भीतर चला गया. सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पार्टी इन्हें जो भी लक्ष्य देगी यह किसी भी कीमत पर उसको हासिल करने के लिए तैयार हैं.

कैसा था सपा हेडक्वार्टर के अंदर का माहौल?

जनक्रांति यात्रा के समापन में अचानक से मुलायम सिंह यादव के पहुंचने से चर्चाओं के केंद्र में नेताजी आ गए थे. कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले हुए थे लेकिन सबसे ज्यादा खुशी थी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चेहरे पर. अखिलेश यादव यह अच्छी तरह जानते हैं कि नेताजी का चुनावी तैयारियों में दखल देने का क्या मतलब है और यह 2022 के लिए कितना महत्वपूर्ण है. इसलिए लपक के अखिलेश यादव ने पिता मुलायम के पैर छुए और उनको अपनी कुर्सी पर बैठा दिया.

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1433392254261944324?t=Sl4syPOYbZ6VLGuutqrqzA&s=19

समाजवादी पार्टी की सहयोगी जनवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश के 28 जिलों में निकाली गई जनवादी-जनक्रांति यात्रा गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पहुंची थी. भीड़ देखकर गदगद हुए मुलायम सिंह ने कहा, आज मन खुश हो गया। पूरा हाल और पार्टी कार्यालय भरा है।

भीड़ देखकर गदगद हो गए मुलायम सिंह

इस भीड़ को 2022 चुनाव में इसी तरह समाजवादी पार्टी अपनी ताकत के तौर पर उपयोग करके सत्ता में काबिज होने का कार्य करेगी। 2022 में समाजवादी की सरकार बन रही है। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, नेताजी का आना सोने पर सुहागा हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा, यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली हैं, वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसलिए समाजवादियों ने कहा है कि इस बार 400 पार। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन सिलेंडर की कीमत कितनी हुई? दोगुनी हुई की नहीं हुई। लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रहीं, डायल-100 को बर्बाद BJP ने कर दिया।

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version