Site icon Rajniti.Online

IRCTC Latest News: देश के इन राज्यों के लिए शुरू हुईं 28 ट्रेनें, देखें LIST

IRCTC/Indian Railways: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में जरूरी गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है. 

IRCTC/Indian Railways: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में जरूरी गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है. हालांकि संभावित तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका को देखते हुए तमाम तरह की सावधानी भी बरती जा रही है. कोरोना के मामले कम होने के बाद भारतीय रेलवे ने भी कई और ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन सबके बीच रेलवे ने बिहार को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने के लिए 28 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

देखें ट्रेनों की LIST

बिहार को देश के अन्य राज्यों से जोड़ने के लिए सभी 28 जोड़ी विशेष ट्रेनें आरक्षित ट्रेनें होंगी और सभी यात्रियों को यात्रा करते समय कोविड के सख्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. मालूम हो कि यात्रा के दौरान रेलवे फिलहाल चादर और कंबल मुहैया नहीं कराता है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version