Site icon Rajniti.Online

Vegetables For Blood sugar level: यह 5 सब्जियां कंट्रोल करती हैं ब्लड शुगर लेवल

Vegetables For blood sugar level: डायबिटीज मरीजों को अपने खान-पान का खास ख्याल रखना होता है क्योंकि जरा सी लापरवाही उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. 

डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना होता है क्योंकि जरा सी लापरवाही उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. डायबिटीज में ऐसी सब्जियां खाना खतरनाक हो सकता है, जिनमें स्टार्च होता है, क्योंकि स्टार्च ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं. डायबिटीज में ऐसी सब्जियां खाना खतरनाक हो सकता है, जिनमें स्टार्च होता है, क्योंकि स्टार्च ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है.

दरअसल स्टार्च वाली सब्जियों में कार्बोहाइड्रेट्स काफी मात्रा में होते हैं. ये कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में एनर्जी बढ़ाने का काम करते हैं, मगर यही स्टार्च डायबिटीज के मरीज के खून में शुगर भी बढ़ा सकते हैं. इसलिए आइए जानते है कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में, जो डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

Vegetables For blood sugar level ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए खाएं यह सब्जियां

ब्रोकली

ब्रोकोली एक गैर-स्टार्च वाली सब्जी है जिसमें बहुत कम कार्ब्स होते हैं और इससे ब्लड शुगर लेवल पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. डायबिटीज मरीज अपनी डाइट में ब्रोकली को शामिल कर इसका फायदा उठा सकते हैं. 

भिंडी

डायबिटीज के मरीजों के लिए भिंडी बेहद फायदेमंद हो सकती है. भिंडी में घुलनशील फाइबर होता है इसलिए ये आसानी से पचती है और शुगर को कंट्रोल रख सकती है. भिंडी में मौजूद तत्व इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं. 

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी एक लो स्टार्च वाली सब्जी हैं, जो डायबिटीज कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है. डायबिटीज के मरीज पत्ता गोभी को काटकर सलाद की तरह या फिर इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं.

करेला

करेला का कड़वा स्वाद भले हम में से कई लोग को पसंद नहीं आए लेकिन यह ब्लड शुगर लेवल का कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है. डायबिटीज के मरीज को करेले को अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

गाजर

गाजर डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. गाजर फाइबर का अच्छा स्रोत है इसलिए ये आपके खून में बहुत धीरे-धीरे शुगर रिलीज करता है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version