Site icon Rajniti.Online

Vivo फोन यूज करते हैं तो इन 7 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान

Vivo फोन अपनी बैटरी बैकअप और अच्छे कैमरा फीचर्स के लिए लोगों को पसंद आता है. लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोन सस्ती दरों पर मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी है.

क्या आप जानते हैं कि जितनी चिंता हम अपने Vivo फोन स्मार्टफोन की करते हैं उतनी ही चिंता हमें अपने फोन के बैटरी की भी करनी चाहिए. क्योंकि जब तक बैटरी चल रही है तभी तक फोन सही है. अन्यथा बैटरी की समस्या आपको काफी परेशान कर सकती है. वहीं आपको यह भी मालूम होनी चाहिए कि बैटरी को लेकर थोड़ी सी असावधानी आपके लिए बेहद खरतनाक भी हो सकती है.

1-Vivo फोन को बार-बार चार्ज में न लगाएं

हम फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाते हैं और निकाल देते हैं। इस तरह के चार्ज से आप अपने फोन की बैटरी को नुकसान ही पहुंचाते हैं। क्योंकि हर बैटरी का लाइफ सायकल होती है। जैसे किसी बैटरी की लाइफ सायकल 1,000 है या किसी कि लाइफ सायकल 700 है। यह साइकल चार्जिंग पर निर्भर करता है। अर्थात एक बार अपने चार्ज पर लगा दिया और फिर उसे निकासल लिया तो सायकल पूरा हो जाता है चाहे फोन पूरी तरह चार्ज हो या न हो। जितनी बार आप चार्ज पर लगाएंगे उतनी बार बैटरी की लाइफ कम होती जाती है।

2- Vivo का नया फोन लेने से पहले यह बात ध्यान रखें

नए Vivo फोन को पहली बार चार्ज में लगाने से पहले बैटरी 10 फीसदी से भी नीचे आनें दें। जब बैटरी बिल्कुल कम हो जाए उसे तब तक चार्ज करें जब तक कि बैटरी फुल न दिखाए। बीच में फोन को चार्जिंग से न हटाएं। इससे आपके फोन की बैटरी परफाॅर्मेंस बेहतर होगी।

3- फोन चार्ज पर लगाकर बात न करें

अक्सर हम अपने फोन को चार्ज में लगाकर बातें करते रहते हैं लेकिन ध्यान रहे कि यह बेहद ही खतरनाक है। कई वारदात हो चुके हैं जिनमें फोन को चार्ज में लगाकर बात करने से बैटरी ब्लास्ट हो गई है.

4- पुराना फोन लेने से पहले देख लें चीज

यदि आपको लग रहा है कि आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो आप तुरंत इसे निकाल दें. क्योंकि फोन की बैटरी फूलना बेहद ही खतरनाक है और वह ब्लास्ट कर सकता है। दोबारा इसे उपयोग न करें.

5- Vivo Phone अगर पानी में गिर जाए तो क्या करें?

किसी कारणवश यदि फोन की बैटरी भीग गई है तो उसे गैस या आग के उपर आंच में न सुखाएं। यह खतरनाक है। थोड़ी देर धूप दिखा सकते हैं लेकिन यदि फिर भी फायदा नहीं है तो तुरंत बैटरी बदल दें और भीगे बैटरी को फोन में बिल्कुल भी न लगाएं।

6- फोन बैटरी को न फेंके

यदि आपके फोन की बैटरी खराब है और आपने नई बैटरी लगा ली है तो पुरानी बैटरी को यूं हीं कहीं न फेंके और न हीं उसे घर में कहीं भी पड़े रहने दें। वह खतरनाक है। खास कर उन छोटे बच्चों के लिए जो अक्सर चीजों को मुंह में डाल लेते हैं। खराब बैटरी को कलेक्शन सेंटर पर जमा करा दें। कई मोबाइल कंपनियों ने ईवेस्ट के लिए अर्थात मोबाइल और इलेक्ट्राॅनिक सामान के कचरे को इकट्ठा करने के लिए कलेक्शन सेंटर बना रखा है।

7- फोन को लगातार चार्ज करने से बचें

हर समय चार्जर लेकर न चलने की आदत में अक्सर हम किसी भी चार्जर का उपयोग कर लेते हैं। वहीं चार्जर खराब होने पर सस्ते चार्जर को खरीद लेते हैं। ये चार्जर आपके फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें चार्जिंग के लिए वोल्टेज का कोई पैमाना नहीं होता और इससे फोन को नुकसान हो सकता है। कोशिश करें जिस ब्रांड का फोन है उसी की चार्जर लें अन्यथा किसी अच्छे ब्रांड के चार्जर का प्रयोग करें।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version