Bihar Panchayat Election 2021: आपके प्रधान का इलेक्शन? यहां है बिहार पंचायत चुनाव का पूरा Schedule

0

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. यहां हम आपको बता रहे हैं आपके गांव में कब होगा मुखिया-सरपंच का इलेक्शन?

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होते ही बिहार के ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए 11 चरणोंं में मतदान कराया जाएगा, जो 24 सितंबर से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी दी.

Bihar Panchayat Election 2021 कहां कब होगी वोटिंग….

  1. पहला चरण : 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में
  2. दूसरा चरण : 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में
  3. तीसरा चरण : 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड में
  4. चौथा चरण : 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड में
  5. पांचवां चरण : 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड में
  6. छठा चरण : 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड में
  7. सातवां चरण : 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड में
  8. आठवां चरण : 24 नवंबर काे 36 जिलों के 55 प्रखंड में
  9. नौवां चरण : 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखेंड में
  10. 10 वां चरण : 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड में
  11. 11 वां चरण : 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) में 33580487 पुरुष मतदाता, 30311779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार ग्राम पंचायत के मुखिया (Mukhiya) के 8072 पद, सरपंच का 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 और पंच के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद और जिला परिषद सदस्य के कुल 1160 पदों पर चुनाव कराया जा रहा है.

शहरी क्षेत्रों में नहीं लागू होगी आचार संहिता

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सूचना प्रकाशन के बाद बिहार में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जायेगी. आदर्श आचार संहिता राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में तब तक लागू रहेगी जब तक कि उस जिले का अंतिम चरण का मतदान समाप्त नहीं हो जाता. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं होगी.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *