इनके दम पर दोबारा चुनाव जीतेगी BJP, 2022 फिर CM बनेंगे योगी ?

0

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले होने वाले योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजारों गर्म है। क्या इससे दोबारा चुनाव जीतेगी BJP? दिल्ली में हाईकमान के साथ लगातार हो रही बैठकों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जातिगत समीकरण को साधने की भी कोशिश की जा रही है। 

बीजेपी यूपी में पिछड़ों और ब्राह्मणों को साधने की रणनीति अपना सकती है, क्योंकि विपक्ष इन्हीं दोनों पर घेरने में जुटा है। दिल्ली में हाईकमान के साथ लगातार हो रही बैठकों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जातिगत समीकरण को साधने की भी कोशिश की जा रही है। इनमें यूपी से ताल्लुक रखने वाले छोटे दल के अलावा ब्राह्मण वोट बैंक पर खास नजर होगी। अभी हाल ही में यूपी से जुड़े 7 सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह देकर पूरे यूपी में ओबीसी, ब्राह्मण, पिछड़े और अति पिछड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई।

गुरुवार को नड्डा और शाह के साथ हुई बैठक में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुनील बंसल या फिर स्वतंत्रदेव सिंह ही नहीं शामिल थे बल्कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मीटिंग में थे। संजय निषाद खुद को एमएलसी और मंत्री बनाने के लिए लगातार दवाब बना रहे हैं। इसके अलावा संजय निषाद यूपी में मल्लाह (निषाद) समुदाय के लिए आरक्षण की मांग भी उठा रहे हैं।

OBC को लेकर होगी बैठक


संजय निषाद ने बताया कि 10 दिन के अंदर हम फिर से विधानसभा की सीटों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। यूपी में अपनी सीटों के लिए हम निषाद पार्टी की कोर कमिटी के साथ शनिवार को गोरखपुर में बैठक करेंगे, जिसमें यह तय होगा कि उत्तर प्रदेश की वे 70 विधानसभा सीटें हमें मिलें, जहां पर मछुआरा, मल्लाह, निषाद वोटों का सबसे ज्यादा प्रभाव है।

इन 4 नामों पर चर्चा


एमएलसी के लिए जिन चार लोगों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है, उसमें निषाद पार्टी के संजय निषाद, जितिन प्रसाद, लक्ष्मीकांत बाजपेई और अति पिछड़ी जाति से एक नाम हो सकता है। इस तरह बीजेपी यूपी में पिछड़ों और ब्राह्मणों को साधने की रणनीति अपना सकती है, क्योंकि विपक्ष इन्हीं दोनों पर घेरने में जुटा है।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *