मिशन 2022: पिता मुलायम के पार्टी कार्यालय पहुंचते ही बदले अखिलेश के तेवर, सपा में बड़े बदलाव के संकेत

0

मिशन 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के साथ लखनऊ में सपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 2022 के चुनावी रण के लिए रूपरेखा तैयार की.

मिशन 2022 की चुनावी रणभेरी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दस्तों को तैयार करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में सपा कार्यालय का माहौल भी बदला बदला नजर आ रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सक्रियता बढ़ गई है और प्रदेश भर से बड़ी तादाद में नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव भी सपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अखिलेश के साथ बैठकर चुनावी रणनीति पर चिंतन मंथन किया.

मुलायम सिंह ने अखिलेश को दिया जीत का मंत्र

उत्तर प्रदेश की सियासत के पुरोधा मुलायम सिंह यादव बदली हुई परिस्थितियों में प्रदेश के मिजाज को न सिर्फ भांप रहे हैं बल्कि उन्हें पता है कि बीजेपी को आखिर शिकस्त कैसे देनी है. अखिलेश यादव 2017 में हुई चूक को दोहराना नहीं चाहते लिहाजा इस बार वो पिता मुलायम सिंह यादव से पूछ कर एक एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. अंदर खाने से खबर यह भी आ रही है कि मुलायम सिंह यादव की बढ़ती सक्रियता इस बात का संकेत है कि चाचा शिवपाल को पार्टी से जोड़ने का रास्ता निकल आया है.

अखिलेश यादव की अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर 2022 के चुनाव में भी 2017 जैसी गलती उन्होंने कर दी तो उनके लिए आगे की राजनीति बेहद कठिन हो जाएगी लिहाजा वह भी लचीला रुख अपनाकर चाचा के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गुरुवार को सपा कार्यालय में हुई बैठक में मुलायम सिंह यादव ने न सिर्फ पार्टी नेताओं का उत्साहवर्धन किया बल्कि बैठक के बाद काफी देर तक उन्होंने अखिलेश के साथ अकेले में चिंतन मंथन भी किया.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ डिटेल में की बातचीत

अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ विस्तार से बातचीत की और इसका फीडबैक उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव को दिया है. बताया जा रहा है कि देवबंद के प्रतिनिधि मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना फीडबैक पार्टी प्रमुख को दिया है. इस प्रतिनिधिमंडल में सहारनपुर से सपा विधायक संजय गर्ग, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, पूर्व एमएलसी उमर अली खान, कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर और रामपुर विधानसभा प्रभारी जसबीर बाल्मीकि शामिल थे.

पूर्व विधायक माविया अली ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से काफी देर तक वार्ता हुई. इसमें उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से सहारनपुर की सभी विधानसभा सीटों समेत अन्य कई सीटों को लेकर चर्चा की. अखिलेश यादव ने इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद नेताजी मुलायम सिंह यादव से भी बातचीत की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी खुद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर अखिलेश को कुछ जरूरी सलाह देकर गए हैं.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed