क्या आप जानते हैं 1 रुपया का पहला सिक्का जारी होने का रोचक इतिहास?

1 रुपया का पहला सिक्का कब जारी हुआ था और इसका इतिहास क्या है?
1 रुपया का पहला सिक्का आज के 264 साल पूर्व 19 अगस्त 1757 को जारी किया गया था. जिस पर ब्रिटिश किंग विलियम IV की तस्वीर लगी रहती थी.
1 रुपया का पहला सिक्का आज ही के दिन 264 साल पहले जारी किया गया था. जिसकी शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी. बता दें, 1757 में प्लासी का युद्ध जीतने के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के नवाब के साथ एक संधि की थी. इस संधि के तहत उस कंपनी को सिक्के बनाने का अधिकार मिला था. इसके बाद 19 अगस्त 1757 में कंपनी ने कोलकाता में एक रुपए का पहला सिक्का बनाकर जारी किया गया. इस सिक्के को बंगाल के मुगल प्रांत में चलाया गया.
सबसे पहले कहां बनाया गया था 1 रुपया का पहला सिक्का
कंपनी ने इससे पहले सूरत, बॉम्बे और अहमदाबाद में भी टकसाल (सिक्के बनाने की फैक्ट्री) बनाई थी. लेकिन रुपए का पहला सिक्का सबसे पहले कोलकाता (कलकत्ता) में बनाया गया.
उस समय यह एक बड़ी विकट समस्या थी कि पूरे भारत में एक तरह के सिक्कों का प्रचलन नहीं था. बंगाल, मद्रास और बॉम्बे प्रेसिडेंसी में अलग-अलग तरह के सिक्के चलते थे. इन सिक्कों का आकार, वजन और मूल्य भी अलग-अलग थे. ऐसे में लोगों को व्यापाकर करने में समस्या होती ती. इसके बाद 1835 में एक ऐक्ट पारित किया गया. उसके बाद एक जैसे सिक्के जारी किए जाने लगे. ये एक्ट था यूनिफॉर्म कॉइनेज एक्ट.
यह भी पढ़ें:
- कहानी उन जजों की जिनके लिए सरकार से सवाल करना गुनाह हो गया!
- महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प
- एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
- समान नागरिक संहिता कानून है या साजिश…. जानिए?
- समान नागरिक संहिता कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अगली कड़ी है?
पहले इन सिक्कों पर एक तरफ ब्रिटिश किंग विलियम IV का हेड और दूसरी तरफ इंग्लिश और पर्शियन में सिक्के की कीमत छपी होती थी. हालांकि, 1857 में भारत का शासन ब्रिटिश क्राउन के पास गया तो सिक्कों पर ब्रिटिश मोनार्क की तस्वीर छपने लगी.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)