Site icon Rajniti.Online

Uttarakhand Election: केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद खड़े हुए बीजेपी के कान, अब क्या है आगे का प्लान?

Uttarakhand Election: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्‍यात्‍म‍िक राजधानी होगी. केजरीवाल के दौरे के बाद अब बीजेपी भी पहाड़ फतेह की तैयारियों में जुट गई है.

Uttarakhand Election: बीजेपी 2022 में एक बार फिर से पहाड़ पर जीत का परचम लहराने के लिए बेताब दिखाई दे रही है. हालांकि उसकी इस बेताबी को अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे ने और बढ़ा दिया है लिहाजा अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं. जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक करेंगे. वह विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे और राज्य सरकार के कामकाज का फ़ीडबैक भी लेंगे. जेपी नड्डा 20 अगस्त और 21 अगस्त को उतराखंड के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. वहां नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक करेंगे.

केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद खड़े हुए बीजेपी के कान

बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड चुनावों के लिए कमर कस ली है. कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा होंगे. ‘आप’ संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की. देहरादून में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा,  ‘आज मैं दो बड़ी घोषणा करने आया हूं. पहली घोषणा यह कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड राज्य के लिए ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे. कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री यहां आए थे, उसके बाद हमने सर्वे कराया.लोगों ने कहा जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है तब से कुछ चंद पार्टियों ने राज्‍य को पूरी तरह से लूट लिया. लोगों ने कहा अब हमें नेता नहीं चाहिये, अब हमें एक देशभक्त फौजी चाहिए. ऐसा नेता चाहिए जो अपना घर भरने के बजाए उत्तराखंड का विकास करे, मां भारती की सेवा करे.’

क्या इस बार देवभूमि में होगी कांटे की टक्कर?

उत्तराखंड की राजनीति को करीब से देखने वाले जानकारों की माने तो 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने नए सियासी समीकरण पैदा कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल का देहरादून दौरा और उसके बाद जेपी नड्डा का मिशन उत्तराखंड पहाड़ की राजनीति को दिलचस्प बना रहा है. यह बात तो तय है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए आसानी से चुनाव जीतना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन फौजियों के इस राज्य में देश प्रेम की भावना एक मारक हथियार है और सत्ताधारी बीजेपी इसका इस्तेमाल करने से चूकेगी नहीं. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह नई राजनीति का वादा करके मैदान में है और कांग्रेस के वोट बैंक को चटकने की फिराक में है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version