Site icon Rajniti.Online

मैनपुरी का नाम बदल सकती है योगी सरकार, ये हो सकता है मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र का नया नाम

मैनपुरी का नाम बदलने पर योगी सरकार जोर-शोर से विचार कर रही है. समाजवादी पार्टी के गढ़ और मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के नए नाम के बारे में भी सरकार ने तय कर लिया है.

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और यह सीट न सिर्फ सपा संरक्षक बल्कि पूरी समाजवादी पार्टी के लिए काफी महत्व रखती है. लेकिन अब यहां पर योगी सरकार कुछ बड़ा करने का इरादा पाले बैठी है. मैनपुरी में हुई जिला पंचायत की बैठक में एक प्रस्ताव लाया गया है जिसमें यह कहा गया है कि मैनपुरी का नाम बदलकर मायानगर रख दिया जाना चाहिए.

मैनपुरी का नाम बदलने की कवायद शुरू

खबर तो यह भी है कि यह प्रस्ताव लखनऊ के इशारे पर लाया गया है यानी इसमें आलाकमान की भी सहमति है. हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई है लेकिन जिला पंचायत की अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी और अगर सहमति बन जाती है तो फिर राज्य सरकार के पास ही प्रस्ताव भेजा जाएगा. मैनपुरी जिला पंचायत की पहली बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया के नेतृत्व में आयोजित की गई थी और इसी में यह प्रस्ताव लाया गया.

मैनपुरी जिला पंचायत की बैठक में लाया गया प्रस्ताव

हालांकि प्रस्ताव आने के बाद जिला पंचायत सदस्यों ने इस पर अपनी राय देने के लिए कुछ समय मांगा है. लेकिन यह बात तो तय है कि मैनपुरी को मायानगर करने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की एक सोची समझी रणनीति है. दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ी सीट पर अपना दखल देकर पार्टी की प्रतिष्ठा पर चोट करना चाहती है. और अगर अगली जिला पंचायत की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यकीनन इस पर सियासत शुरू हो जाएगी.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version