Site icon Rajniti.Online

Political kisse: मुलायम सिंह यादव ने लोहिया से ऐसा क्या कह दिया था कि उन्होंने सौ का नोट उनकी जेब में डाल दिया?

Political kisse: नेताजी मुलायम सिंह यादव का जीवन शुरुआती दौर में काफी कठिन था. इस दौरान राजनीति सीख रहे थे और जब कभी उनकी मुलाकात डॉ राम मनोहर लोहिया से होती तो कोई ना कोई दिलचस्प वाकया हो जाता था. ऐसी ही एक घटना है जब लोहिया को सौ का नोट देना पड़ा था नेताजी को.

Political kisse: मुलायम सिंह यादव ने सिर्फ खांटी के राजनेता हैं बल्कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का शुरुआती जीवन बड़े संघर्ष में बीता।  मगर एक वक्त था कि नेताजी के खाने पीने का इंतजाम भी पार्टी वर्कर किया करते थे। एक बार तो राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) ने मुलायम की जेब में सौ का नोट डाल दिया था।

साल था 1963। फर्रूख़ाबाद सीट से लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव था। मुलायम सिंह अपने साथियों के साथ प्रचार में जुटे थे। ये वो दौर था, जब मुलायम के पास पैसों का अभाव था, समर्थकों के भरोसे उनका चुनाव प्रचार का खर्च चलता था। ये बात सभी वरिष्ठ नेता अच्छी तरह से समझते थे।

जब लोहिया ने मुलायम सिंह से पूछा ‘क्या खाते हो कहां रहते हो’

ऐसे ही माहौल के बीच एक बार विधुना विधानसभा में राम मनोहर लोहिया, मुलायम से रास्ते में टकरा गए। लोहिया ने मुलायम से पूछा कि प्रचार के दौरान क्या खाते हो, कहां रहते हो? मुलायम ने कहा कि लइया चना रखते हैं, लोग भी खिला देते हैं और जहां रात होती है उसी गांव में सो जाते हैं। तब लोहिया ने मुलायम के कुर्ते की जेब में सौ रूपये का नोट रख दिया था।


राम मनोहर लोहिया के बाद मुलायम, एक दूसरे बड़े समाजवादी नेता चौधरी चरण सिंह के भी करीबी बन गए थे। चौधरी चरण सिंह ने तो मुलायम को सुरक्षा दिलाने के लिए उन्हें विधानपरिषद में विपक्ष का नेता तक बना दिया था। ये वो दौर था, जब मुलायम पर जानलेवा हमला हुआ था।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version