Site icon Rajniti.Online

पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों कम नहीं होंगे ये जानकर आप अपने बाल नोंच लेंगे!

पेट्रोल डीज़ल के दामों में कटौती के कोई आसार नहीं हैं. केंद्र सरकार ने इससे साफ इनकार किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हैं. और इस महंगाई के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार जिम्मेदार है. 

Petrol Diesel Prices: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे हाथ बंधे हैं. और इस महंगाई के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार जिम्मेदार है. पिछली सरकार ने इन उत्पादों की बिक्री लागत से काफी कम दामों में की थी. सस्ते में उपलब्ध कराया था. बहुत ज्यादा सब्सिडी दी गई थी. भारी सब्सिडी का भुगतान अब हो रहा है. इस वजह से उनके हाथ बंधे हुए हैं. और अब उत्पाद शुल्क में कोई कटौती नहीं होगी.

महंगाई के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: केंद्र सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की बिक्री उनकी वास्तविक लागत से काफी कम दाम पर की गई थी. तब की सरकार ने इन ईंधनों की सस्ते दाम पर बिक्री के लिये कंपनियों को सीधे सब्सिडी देने के बजाय 1.34 लाख करोड़ रुपये के तेल बॉंड जारी किए थे. उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डालर प्रति बैरल से ऊपर निकल गये थे.

Also Read:

ये तेल बांड अब परिपक्व हो रहे हैं. सरकार इन बॉंड पर ब्याज का भुगतान भी कर रही है. सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि मुझ पर आयल बॉंड का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधनों पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती. पिछली सरकार ने आयल बॉंड जारी कर हमारा काम मुश्किल कर दिया. मैं यदि कुछ करना भी चाहूं तो भी नहीं कर सकती क्योंकि मैं काफी कठिनाई से आयल बांड के लिये भुगतान कर रही हूं.’’

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version