Site icon Rajniti.Online

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज के लिए खरीदें ये Pujan Samagri, ये बात मत भूल जाना

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज सुहाग का पर्व है. इस दिन सुहाग की लंबी उम्र की कामना से सुहागिनें व्रत रखती हैं. इस व्रत में भगवान शिव-मां पार्वती का पूजन किया जाता है.

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त, बुधवार को रखा जाएगा. इस व्रत में भगवान शिव-मां पार्वती का पूजन किया जाता है. हर वर्ष सावन शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है.

इस साल हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त, बुधवार को रखा जाएगा. तीज पर महिलाएं शिव-पार्वती की आराधना करके मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना करेंगी. हरियाली तीज व्रत में पूजन सामग्री में कई चीजों की आवश्यकता होती है.

अगर आप भी ये व्रत रखती हैं और पूजन करती हैं, तो आपको लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए. जिससे कोई भी चीज छूट न जाए.

Hariyali Teej 2021 के पूजन में प्रयोग की जाने वाली चीजों की पूरी लिस्ट

  1. काली गीली मिट्टी (भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान गणेश की मूर्ति के लिए)
  2. पीले रंग का कपड़ा
  3. बेल पत्र
  4. केले के पत्ते
  5. धतूरा
  6. आंकड़े के पत्ते
  7. शमी के पत्ते
  8. जनेऊ – 2
  9. धागा
  10. नया कपड़ा – 2
  11. श्रीफल
  12. कलश
  13. चंदन
  14. तेल और घी
  15. कपूर
  16. दही
  17. चीनी
  18. शहद
  19. दूध
  20. मिठाई

मां पार्वती को अर्पित करने के लिए सामग्री

  1. चूड़ियां
  2. महावर
  3. सिंदूर
  4. बिंदी
  5. बिछुआ
  6. मेहंदी
  7. सुहाग पूड़ा
  8. कुमकुम
  9. कंघी
  10. श्रृंगार की अन्य चीजें

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version