बीजेपी मंत्री के ताजा बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. मेघालय में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री ने लोगों को अधिक से अधिक बीफ यानी गोमांस का सेवन करने की सलाह देकर विवाद पैदा कर दिया है.
बीजेपी के मंत्री ने अपनी पार्टी के विचारधारा से ठीक उलट बयान देकर एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है. एक तरफ जहां केंद्र में बीजेपी सरकार गौ मांस पर बैन और गौ हत्या के खिलाफ एक व्यापक कानून की वकालत कर रही है वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के मंत्री लोगों से खूब गोमांस खाने की अपील कर रहे हैं. मंत्री सनबोर शुल्लई ने कहा है कि वह लोगों को गाय का मांस खाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.
ईसाई-बहुल मेघालय में पहले से ही बीफ का भारी खपत है और राज्य की जरूरत का 90 फीसदी हिस्सा दूसरे राज्यों से खरीदा जाता है. पड़ोसी असम की बीजेपी सरकार ने पशु संरक्षण अधिनियम के जरिए गोमांस की खरीद-फरोख्त और ढुलाई पर कई किस्म की पाबंदियां लगा दी हैं.
क्या कहा था मंत्री ने?
हाल में कैबिनेट में शामिल होने वाले मेघालय के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री शुल्लई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “मैं लोगों को चिकन, मटन या मछली की तुलना में अधिक गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. लोगों को अधिक गोमांस के सेवन के लिए प्रोत्साहित करके हम यह धारणा दूर करना चाहते हैं कि बीजेपी राज्य में गोहत्या पर पाबंदी लगाएगी.”
उनकी दलील थी कि एक लोकतांत्रिक देश में हर कोई अपनी पसंद का खाना खाने के लिए स्वतंत्र है. यही नहीं, बीजेपी नेता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात करने का भी भरोसा दिया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेघालय में पड़ोसी राज्य के नए कानून से पशुओं की सप्लाई प्रभावित नहीं हो.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)