2022 में सपा सरकार लाने के लिए अखिलेश यादव एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं. कैसे सरकार बन सकती है इसके टिप्स भी हैं.
‘2022 के चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी के लोग कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि वे सत्ता हथियाने के लिए झूठ बोलने और लोगों को बेवकूफ बनाने में माहिर हैं’ सपा मुखिया ने यह बात पत्रकारों से बात करते हुए कही. अखिलेश यादव ने 2022 में सपा सरकार बनवाने के लिए कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा सपा के लोगों को फर्जी सपाइयों से बच के रहना होगा कि यह लोग सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के सलाम शहरी ली प्रचार सामग्री परोस रहे हैं.
2022 में सपा सरकार चाहते हैं तो सावधान हो जाएं
अखिलेश यादव में साफ-साफ कहा है जगत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 2022 में सपा सरकार चाहते हैं तो छद्म समाजवादी से बच के रहने की जरूरत है. पुणे कहा कि बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ई रावण तैनात कर दिए हैं और यह जहर फैला रहे हैं.
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने प्रचार और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावण’ की भूमिका में आ गई है। वह रावण की तरह ही भेष बदलकर सोशल मीडिया पर अफवाह और झूठ फैला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता छद्म रूप में एसपी समर्थक बनकर सोशल मीडिया पर आते हैं और एसपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करते हैं.
यादव ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के कैडर से ऐसे छद्म लोगों से सावधान रहने और सोशल प्लेटफार्म पर उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए कहा है। उन्हें कुछ भी साझा करने, जवाब देने की जरूरत नहीं है बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)