Site icon Rajniti.Online

बीजेपी विधायक ने अखिलेश को ऐसा क्या कह दिया की खौल उठा सपाइयों का खून…कार्यकर्ता भड़के

बलिया के बैरिया बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव को औरंगजेब और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंकिनी कहा है. इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

‘सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगजेब के पद चिन्हों पर चल रहे है. वहीं कांग्रेस के संरक्षक व अध्यक्ष के पास भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अभाव है. बंगाल में एक राजननीतिक लंकिनी पैदा हो गयी है जो गुंडों व सरकारी तंत्र के सहयोग से काबिज होने में सफल हो गयी.’ यह बयान है बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का…वैसे तो सुरेंद्र सिंह अपने अटपटे और विवादित बयानों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहते हैं लेकिन अखिलेश यादव को औरंगजेब बोलकर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पंगा मोल ले लिया है.

सुरेंद्र सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगजेब के पद चिन्हों पर चल रहे है. वहीं कांग्रेस के संरक्षक व अध्यक्ष के पास भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अभाव है. पश्चिमी बंगाल में एक राजननीतिक लंकिनी पैदा हो गयी है जो गुंडों व सरकारी तंत्र के सहयोग से एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने में सफल हो गयी है. किंतु तीनों का अंत होने वाला है क्योंकि इस देश की जनता जागरूक हो चुकी है और इन्हें राम के रूप में मोदी व हनुमान के रूप में योगी मिल चुके है.

विधायक ने कहा कि अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बन गए है जो अपने पिता का नहीं हुआ तो वह आम जनता का क्या होगा. सन 2003 में मुसलमानों द्वारा मऊ में सैकड़ों यादवों की हत्या कर दी गयी किन्तु समाजवादी पार्टी का कोई नेता संवेदना व्यक्त करने के लिए भी यादवों के घर इसलिए नहीं पहुचा की मुसलमान कही नराज न हो जाय. ऐसे लोगों से यादव समाज का कतई कल्याण होने वाला नही है.

बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्य कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया पर अजीत नाम के एक यूजर ने लिखा, विधायक जी जबान बंद रखिए नहीं तो खींच ली जाएगी. कन्नौज में रहने वाले राजवीर यादव कहते हैं इस तरह के भड़काऊ बयान देकर बीजेपी वाले ही 2022 में आखिलेश यादव की वापसी का रास्ता साफ कर रहे हैं.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version