Shravan Somvar Vrat 2021: कब है सावन का पहला सोमवार, व्रत में बनाएं ये 4 आहार

0

First Shravan Somvar Vrat 2021: हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. पहला सावन सोमवार व्रत 26 जुलाई को पड़ रहा है.

First Shravan Somvar Vrat 2021:  हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. सावन के महीने को श्रावण मास भी कहते हैं.  26 जुलाई को पहला सावन सोमवार पड़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

कब-कब पड़ेगा सावन का सोमवारः

  1. पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021

माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है. मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. इस साल 4 सावन के सोमवार व्रत पड़ रहे हैं. 

First Shravan Somvar Vrat 2021 की रेसिपी

1. साबूदाना खीर रेसिपीः

साबूदाना खीर बनाने में ज्यादा झंझट नहीं है. इसे सिर्फ साबूदाना, दूध, चीनी, इलाइची और केसर से बनाया जाता है. साबूदाना खीर को आप सावन व्रत के दौरान खा सकते हैं. साबूदाना की खीर बनाना बहुत ही आसान है, यह खाने में काफी हल्की होती है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. व्रतवाले दही आलू रेसिपीः

उबले हुए आलूओं को दही की मसालेदार ग्रेवी में बनाया जाता है. दही वाले आलू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है. व्रत के दौरान इन्हें बना सकते है अगर आप सेंधा नमक खाते हैं तो इसमें सेंधा नमक डाल सकते हैं. इसे आप कुट्टू के आटे के साथ सेवन कर सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. सिंघाड़े के आटे का हलवाः

सिंघाड़े के आटे का भारतीय त्योहारों में खाने की अहम भूमिका रहती है. इस हलवे को बनाने के लिए आपको सिर्फ घी, चीनी, इलाइची पाडर और बादाम की जरूरत होती है. इस हलवे को आप सिर्फ 40 मिनट में बना सकते हैं. इस हलवे को सावन सोमवार व्रत में खा सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

4. कुट्टू दही भल्ला रेसिपीः

यह व्रत के लिए एक बहुत ही बढ़िया रेसिपी है. कुट्टू आटा और सेंधा नमक मिलाकर इन दही भल्लों को तैयार​ किया गया है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. अगर आप व्रत में सेंधा नमक खाते हैं तो इस रेसिपी को बना सकते हैं. 

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *