Bahraich news: 5 साल तक बैंक में जमा किया मेहनत का पैसा, जब हकीकत पता चली तो पैरों के नीचे से जमीन निकल गई

0

Bahraich news: बहराइच में एक ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को न सिर्फ हैरान किया है बल्कि बैंकों से भरोसा भी डिगा दिया है.

Bahraich news: बहराइच के मुझेना टेपरा गांव के लोग इस समय परेशान भी हैं और पशोपेश में भी…5 साल तक उन से ठगी की जाती रही और वह भविष्य निधि के नाम पर अपने पसीने की कमाई कर्मभूमि बैंक में जमा करते रहे. दो एजेंट जिनके नाम सुरजन और पवन बताए जा रहे हैं गांव वालों से ठगी करते रहे और 5 सालों के बाद रुपया दोगुना करके वापस लौटाने की बात कह कर गांव वालों को चूना लगाते रहे.

मनोहर लाल, पीड़ित

गांव वालों को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने बहराइच जिला अधिकारी के कार्यालय पर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. और इंसाफ की मांग की है…गांव वालों का कहना है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही. ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग मनोहर लाल बताते हैं, ‘सुरजन और पवन ने मिलकर गांव वालों से लाखों रुपए ठग लिए हैं, हमने अपनी मेहनत की कमाई का पैसा यह सोचकर कर्मभूमि बैंक में जमा कराया था कि कुछ फायदा हो जाएगा तो जरूरी काम निपटा लेंगे. लेकिन अब हाथ खाली हैं’

आरती, पीड़ित

टेपरा की ही रहने वाली आरती बताती हैं, ‘5 साल पहले सुरजन और पवन में हम से कर्मभूमि बैंक में पैसा जमा करने के लिए लिया था. अब तो 8 साल हो गए हैं और जब पैसा वापस मांग रहे हैं तो मारपीट करते हैं. दोनों एजेंट मिलकर हमें धमकाते हैं और कहते हैं कि ज्यादा अगर परेशान करोगे तो पुलिस से पिटवा आएंगे और जेल में डलवा देंगे. बताइए हम क्या करें हमारा ही पैसा डूबा हम ही मार खाएं और हमें जेल है यह कहां का न्याय है’

आरती और मनोहरलाल जैसे दर्जनों ग्रामीण बहराइच जिला अधिकारी के आवास पर अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचे हैं और इनकी मांग यह है कि कर्म भूमि बैंक के इन दोनों एजेंटों से उनकी रकम को वापस दिलाया जाए. गांव वालों ने बहराइच कोतवाली देहात में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है.

गांव वालों के पास कर्मभूमि बैंक का एक सर्टिफिकेट भी है जिसमें लिखा है, कर्मभूमि रियल एस्टेट लिमिटेड. यही रजिस्ट्रेशन लेटर है जो पैसे जमा कराने से पहले ग्रामीणों को दिया गया था. अब यही लेटर लेकर ग्रामीण जिला अधिकारी से गुहार लगाने पहुंचे हैं इस उम्मीद के साथ कि उनको इंसाफ मिलेगा और उनके मेहनत की कमाई उन्हें वापस कराई जाएगी.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *