उत्तराखंड न्यूज़: चुनाव से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, पहाड़ फतेह का क्या है फॉर्मूला?

0

उत्तराखंड न्यूज़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी है और ऐसे में कांग्रेस ने सत्ता के लिए सीधा संघर्ष करने की तैयारी की है. कांग्रेस ने ऐसा फार्मूला बनाया है जिससे जीत हासिल की जा सके.

उत्तराखंड न्यूज़: देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर काफी गहमागहमी का माहौल है. ऐसा लगता है मानो किसी बड़ी जंग की तैयारी हो रही हो. हरीश रावत समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता देहरादून में मंथन और मंत्रणा का एक लंबा दौर खत्म करके निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं. राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी की मंज़ूरी के साथ ही उत्तराखंड के कांग्रेस के दिग्गजों हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल को नई भूमिकाएं दी गई हैं.

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति के तौर पर कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार की है, जिसमें अधिकांश चेहरे तो पुराने ही हैं लेकिन नई भूमिकाओं में दिखेंगे. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष की तलाश जारी थी. इस नेता को खोजने में काफी वक्त तो लगा लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इतने समय में पूरी तैयारी के साथ एक बार में ही मैदान में उतरने का नज़रिया साफ किया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष बनाए गए प्रीतम सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए गणेश गोदियाल को भूमिकाएं सौंपने के पीछे कई तरह के समीकरण साधने और फॉर्मूले लगाने की कवायद हुई है.

वास्तव में, उत्तराखंड में प्रीतम सिंह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष थे और वह नेता प्रतिपक्ष पद पर इस शर्त के साथ आना चाहते थे कि प्रदेश अध्यक्ष उनके खेमे का हो. वहीं, महत्वपूर्ण भूमिकाएं तय करने के पीछे जातीय समीकरण भी खासे अहम थे. सभी को खुश रखने का एक चैलेंज आलाकमान के सामने था, तो 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में ताकत के साथ उतरने की चुनौती भी. इन तमाम बातों के मद्देनज़र अब कांग्रेस की उत्तराखंड टीम जो बनी है, वह बहुत कुछ साफ कर रही है.

कैसी है उत्तराखंड में कांग्रेस टीम?

  1. पार्टी के सीनियर नेता हरीश रावत को चुनाव प्रचार की कमान दी गई है. कांग्रेस ने जो कैंपेन कमेटी, समन्वय कमेटी, मैनिफेस्टो कमेटी और कोर कमेटी बनाई. इनमें राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा के साथ ही दिनेश अग्रवाल भी प्रमुख भूमिका में होंगे.
  2. कोर कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव होंगे जबकि पूर्व उत्तराखंड अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समन्वय की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. नवप्रभात को मैनिफेस्टो कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है, तो पूर्व सांसद महेंद्र पाल को वाइस चेयरपर्सन.
  3. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह को आउटरीच कमेटी का दायित्व मिला है जबकि ट्रेनिंग प्रोग्रमा कमेटी के प्रमुख विजय सारस्वत बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के नए कोषाध्यक्ष अजयेंद्र शर्मा बनाए गए हैं.
  4. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण बदलाव यह भी है कि अब जीत राम, भुवन कापरी, तिलकराज बेहर और रंजीत रावत वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर दिखेंगे.

क्या है इस टीम का पूरा समीकरण?

कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में फूट से निपटने के लिए पंजाब का फार्मूला लागू किया है और 4 वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए हैं. उत्तराखंड में इस बार आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सक्रियता के चलते कांग्रेस कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed