Site icon Rajniti.Online

Olympic: सेक्स के बाद अब गरमाया कोरोना का मुद्दा, खेलों का महाकुंभ खतरे में!

Tokyo Olympic गेम्स शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं और अभी तक इन खेल आयोजनों से जुड़े 80 से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट पॉज़ीटिव आ चुका है. कोविड की चिंता के बीच जापान ने खेलों के आयोजन की कैसे की है तैयारी और क्या-क्या किए हैं बचाव?

Olympic: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि कोरोनावायरस ने जापान में कितना कहर बरपाया था. मई के मध्य में जापान में कोरोना मामले चरम पर थे और जून के आख़िरी दिनों से यहां संक्रमण के नए मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. 21 जुलाई को जापान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4,933 नए मामले दर्ज किए हैं. पिछले दिन की तुलना में 1,190 मामले ज़्यादा हैं. नए मामलों का साप्ताहिक औसत भी पिछले सप्ताह के औसत से अधिक है.

Olympic में अभी तक कितने मामले आए हैं?

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जो आंकड़े जमा किये हैं उनसे पता चलता है कि 21 जुलाई तक कोविड संक्रमण के 91 मामले दर्ज किये गए हैं. इसमें न केवल एथलीट, बल्कि ओलंपिक आयोजन समिति के कर्मचारी, राष्ट्रीय समितियों के सदस्य, कॉन्ट्रैक्टर और अन्य कर्मचारी, वॉलंटियर शामिल हैं. इनमें कुछ मीडिया सदस्य भी शामिल हैं. अधिकांश मामले ओलंपिक स्थलों पर काम करने वाले जापानी कॉन्ट्रैक्टरों में मिले हैं, हालांकि, कुछ एथलीट्स की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव मिली है.

जापान में कितने लोगों को लगी है वैक्सीन क्या है तैयारियां?

Olympic क्या आयोजक कोरोना के मामलों को देखते हुए चिंतित जरूर हैं लेकिन जापान में कोरोना से निपटने के लिए काफी तैयारियां भी की गई है. 19 जुलाई तक, देश की 35% से अधिक आबादी को कम से कम एक ख़ुराक़ लग चुकी है. वहीं 23% को वैक्सीन की पूरी डोज़ मिल चुकी है. अमेरिका, फ़्रांस और जर्मनी में उनकी आबादी के 40% से 50% लोगों को वैक्सीन की पूरी डोज़ मिल चुकी है. ब्रिटेन में तो 53% लोगों का फ़ुल वैक्सीनेशन हो चुका है.

जापान ने अन्य विकसित देशों की तुलना में फ़रवरी में टीकाकरण अभियान शुरू किया था. इस प्रक्रिया में अधिक समय लगा क्योंकि जापान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए परीक्षणों के साथ-साथ अपने परीक्षण करने पर जोर दिया. हर रोज़ लगने वाली खुराक़ की संख्या मई और लगभग जून में बढ़ी, लेकिन हाल के समय में इसमें दोबारा गिरावट आ गई है. वैक्सीन लगाने में रफ्तार जरूर कम है लेकिन फिर भी आयोजक इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि खेलों के महाकुंभ में वायरस कोई व्यवधान पैदा नहीं करेगा.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version