UP Block Pramukh Election Results 2021: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में क्या BJP की जीत लोकतांत्रिक तरीके से हुई?

0

UP Block Pramukh Election Results 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत को लेकर पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी भारी कामयाबी मिली है. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के खाते में 625 से ज्यादा सीटें गई हैं जबकि मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी को 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.

प्रदेश के 825 ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh Election) के चुनाव में बीजेपी को 626 सीटें मिली, जबकि समाजवादी पार्टी के कब्जे में 98 सीटें आई हैं. शेष 101 सीटें अन्य के खाते में गई हैं जिसमें बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं.

सूबे में पहले ही 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए थे, जबकि 476 सीटों पर शनिवार को मतदान (Election Voting) कराया गया. चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. सीएम योगी सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

UP Block Pramukh Election Results 2021: कहां कौन जीता?

लखनऊ सात सीटें भाजपा को : लखनऊ में 7 सीटें भाजपा ने जीती, एक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी. क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजधानी लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक चिनहट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. बीकेटी में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिंह ने जीत दर्ज की. काकोरी से भाजपा प्रत्याशी नीतू यादव 33 वोट से विजयी हुई. माल से भाजपा की रामदेवी विजयी हुईं. मलिहाबाद से भाजपा के निर्मल वर्मा बने ब्लॉक प्रमुख. मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख बने भाजपा के निर्मल वर्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की विद्यावती को भारी अंतर से हराया. गोसाईंगंज से भाजपा के विनय वर्मा, सरोजनी नगर से भाजपा के सुनील कुमार, मोहनलालगंज से भाजपा के ओम प्रकाश शुक्ला, मलिहाबाद से भाजपा के निर्मल कुमार, माल से रामदेवी, बीकेटी से भाजपा की उषा सिंह व चिनहट से निर्दलीय प्रत्याशी उषा यादव जीती हैं.

मेरठ में कहां से कौन जीता : सरूरपुर से भाजपा के बागी मनोज चौहान ब्लॉक प्रमुख बने. जानी ब्लॉक में भाजपा के प्रत्याशी गौरव ने एक वोट से जीत हासिल की है. माछरा क्षेत्र पंचायत में अशोक त्यागी, हस्तिनापुर से भाजपा प्रत्याशी नितिन पोसवाल और मवाना पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गीता पायल चार वोट से विजय हुई हैं.

बागपत में कहां से कौन जीता : छपरौली में रालोद समर्थित प्रत्याशी अंशु विजय हुई हैं. उन्हें 44 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी कमलेश देवी को 21 वोट मिले हैं. इसके अलावा पांच वोट निरस्त हो गए. बागपत में निर्दलीय सुनीता जीती हैं. पिलाना ब्लॉक से अनीश यादव जीते हैं.

सहारनपुर में भाजपा ही भाजपा : सहारनपुर में नकुड़ पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुभाष चौधरी, नागल पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजना चौधरी, ब्लॉक साढौली कदीम में भाजपा के चौधरी विश्वास, सरसावा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ताहिर हसन और रामपुर मनिहारान में भाजपा की गीता रानी ने जीत दर्ज की है.

बिजनौर में कहां से कौन जीता : किरतपुर पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अंकित चौधरी 19 वोटों से जीते हुए. धामपुर पंचायत क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी क्षमा हेमलता चौहान, अफजलगढ़ पंचायत क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार उर्फ बबली, नजीबाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी तपराज सिंह, जलीलपुर से भाजपा प्रत्याशी कुंतेश देवी चुनाव जीत गई हैं.

शामली में कहां से कौन जीता : थानाभवन पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका ने जीत दर्ज की. शामली में भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी ने जीत और कांधला में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद मालिक जीते हैं.

बहराइच में ये बने विजेता : बहराइच के जरवल से भाजपा प्रत्याशी वीपेन्द्र प्रताप सिंह वर्मा सपा जीते. महसी से कृष्णावती 80 वोट पाकर जीतीं. शिवपुर से 70 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी सरिता यज्ञसैनी जीतीं. फखरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी रेनू की भारी जीत. – बहराइच में विशेश्वरगंज से भाजपा की वंदना पांडेय, कैसरगंज से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप सिंह, तेजवापुर से भाजपा प्रत्याशी ममता रमाकर पाण्डेय, महसी से भाजपा की कृष्णावती, शिवपुर से भाजपा की सरिता यज्ञसैनी और जरवल से भाजपा के विपेंद्र वर्मा विजयी हुए.

गोंडा जिले में ये बने विजेता : गोंडा जिले के चार ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में 3 में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जोरदार जीत दर्ज की. 11 सीटों पर पहले ही भाजपा के समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. रुपईडीह ब्लाक में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की अनुज वधू बबिता सिंह विजयी रहीं . शनिवार को कटरा बाजार, बभनजोत, हलधरमऊ व रुपईडीह में चुनाव हुआ. कटरा बाजार से भाजपा समर्थित प्रत्याशी भवानी भीख शुक्ला, हलधरमऊ से विधायक बावन सिंह की पुत्र वधू रिचा सिंह, बभनजोत से विधायक प्रभात वर्मा की अनुज वधू मधूलिका पटेल तथा रुपईडीह से बबिता सिंह विजयी हुई . रुपईडीह में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरोज तिवारी को मात्र २० वोट ही मिले. इसके पहले झंझरी ब्लाक से भाजपा की रेखा मिश्रा, इटियाथोक से मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी, परसपुर से प्रियंका सिंह, करनैलगंज से तिलफा देवी, बेलसर से राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, तरबगंज से विधायक प्रेम नरायन पांडेय के पुत्र मनोज कुमार पांडे, नवाबगंज से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अनुज वधू अरुंधति सिंह, वजीरगंज से अनीता यादव, मनकापुर से जगदेव चौधरी, पंडरीकृपाल से प्रियंका गौतम निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है हैं.

अयोध्या जिले में ये बने विजेता : अयोध्या जिले में तारुन ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की सुशीला वर्मा 66 मत पाकर विजयी हुईं. मयाबाजार चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह उर्फ कप्तान सिंह 52 मत पाकर विजयी हुए. हैरिंग्टनगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री आनंद सेन के बेटे अंकुर सेन पांच मत से चुनाव जीत गए हैं. अमानीगंज के ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीदेवी 5 मतों से विजयी हुई हैं. अयोध्या में भाजपा समर्थित उमेश प्रताप सिंह कप्तान सिंह मयाबाजार ब्लाक प्रमुख बने 13 मतो से धर्मवीर वर्मा को पराजित किया.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *