यूक्रेन की महिला सैनिकों से कराई गई ऐसी परेड कि चारों तरफ हो रही है फजीहत

0

यूक्रेन की महिला सैनिकों की ये परेड हाई हील्स में करवाई गई. रक्षा मंत्रालय ने इन तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं. अब यूक्रेन की चारों तरफ फजीहत हो रही है.

यूक्रेन में महिला सैनिकों की परेड हाई हील्स में करवाई गई. रक्षा मंत्रालय ने इन तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं. एक जुलाई को अपलोड की गई इन तस्वीरों के बाद रक्षा मंत्री और उनके मंत्रालय की कड़ी आलोचना हो रही है. महिला सैनिकों को हाई हील्स में परेड करवाने के बाद यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय किरकिरी झेल रहा है. उस पर महिला सैनिकों का सम्मान करने के बजाए सेक्सिस्ट होने के आरोप लग रहे हैं.

यूक्रेन में महिला सैनिकों का दर्द

24 अगस्त को यूक्रेन अपनी आजादी की 30वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस वर्षगांठ को मनाने के लिए यूक्रेन में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं ऐसे में महिला सैनिकों की परेड का रिहर्सल किया गया. यह परेड राजधानी कीव में होने वाले समारोह की रिहर्सल थी. दुनिया भर की सेनाओं में बूट सैनिकों की वर्दी का अनिवार्य हिस्सा हैं. लेकिन यूक्रेन की इस परेड में महिला सैनिक फौजी बूटों और अपनी बंदूकों के बजाए सिर्फ हाई हील्स में नजर आईं.

तनाव के बीच उड़ा मजाक

सोवियत संघ के विघटन के दौरान ही 24 अगस्त 1991 को यूक्रेन एक अलग देश बना. क्रीमिया और पूर्वी सीमा पर रूस के साथ हो रहे विवाद के बीच यूक्रेन आजादी का जश्न धूमधाम से मनाना चाहता है. लेकिन ऐसे समय में महिला सैनिकों की परेड चर्चा का विषय बन गई है. यूक्रेन की संसद में विपक्ष की नेता इरीना गेराशेंको ने हाई हील्स में हुई इस परेड को अपमानजक करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी परेड महिलाओं को सैनिकों के बजाए सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में पेश करती है. यूक्रेन की सेना में 31,000 से ज्यादा महिला सैनिक हैं. इनमें से करीब 13,500 महिलाएं 2014 में क्रीमिया में रूसी सेना का सामना कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *