यूपी पंचायत चुनाव: पूर्व IAS ने लगाई योगी की क्लास, बोले- इतराओ मत

0

यूपी पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी पीठ ठोंक रही बीजेपी को एक पूर्व आईएएस ने आईना दिखाया है. उन्होंने कहा- सीएम इसे 2022 का सेमीफाइनल समझने की गलती न करें.

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर एक पूर्व आईएएस ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। पूर्व अधिकारी ने सीएम को चेताया कि आप इसे 2022 का सेमीफाइनल समझने की गलती न करें। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,’ये चुनाव जिला पंचायत अध्यक्षी चुनाव से अधिक आलाकमान की नजरों में यह सिद्ध करने का चुनाव था कि अभी यूपी में सब कुछ गंवाया नहीं है,बाकी बचा है। इस लिए धनबल,बाहुबल के साथ पूरे पुलिस प्रशासन की ताकत भी झोंक दी। इस ‘बलात-जीत’ को 2022 का सेमीफाइनल समझने की भूल न करना,योगी जी।’

यूपी पंचायत चुनाव कहां कहां हुआ?

राज्य के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ.

22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं। इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *