फर्रुखाबाद: सुबोध यादव क्यों हार गए जिपं अध्यक्ष चुनाव, अब आगे क्या करेंगे?

0

सुबोध यादव और मोनिका के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला हुआ लेकिन जीत मोनिका की हुई. उन्हें 17 और सुबोध को 13 वोट मिले.

मुक़ाबला दिलचस्प था. सुबोध अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे और मोनिका पिता की साख को भुना कर राजनीति चमकाने की जुगत में थीं. और आखिर में भाजपा समर्थित मोनिका जीत गईं. उन्हें सपा के कई सदस्यों ने वोट किया.

नरेंद्र सिंह जो सपा से विधायक भी रह चुके हैं. मोनिका उनकी बेटी हैं और पार्टी के खिलाफ जाकर उन्होंने इलेक्शन लड़ा था. बीजेपी के समर्थन और सपा सदस्यों की बगावत से उन्होंने इलेक्शन जीत लिया.

ये चुनाव साख का सवाल था. अब आगे फर्रुखाबाद की राजनीति क्या रुख लेगी ये बहुत जल्द साफ होगा क्योंकि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दखल के बाद भी सपा फर्रुखाबाद की सीट बचा नहीं पाई.

फर्रुखाबाद की राजनीति पर नजर रखने वालों की माने तो मोनिका भले ही जिला पंचायत का चुनाव जीत गईं हों लेकिन उन्होंने अपने भाई सचिन के भविष्य को खत्म कर दिया है. ur आगामी इलेक्शन में जिला में सुबोध यादव ही सपा का झंडा लहराएंगे.

सुबोध यादव लंबे समय से फर्रुखाबाद में इस तरह के समीकरण बनाने की कोशिश कर रहे थे की सपा के वो एकमात्र नेता जिले में रहें. और इस बार हार कर ही सही उन्हें ऐसा मौका मिल गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोनिका के साथ दिखाई दे रहे कई सदस्य जो सुबोध जो बाद में सपा के खिलाफ चले गए वही फर्रुखाबाद में सुबोध यादव की हार का कारण बने.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *