मिशन 2022: बसपा और कांग्रेस को लेकर अखिलेश ने कही बड़ी बात, कहा- ‘सपा में है दम अकेले लड़ेंगे हम’

0

मिशन 2022 की तैयारियों में लगे अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बसपा और कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही.

समाजवादी पार्टी यानी SP के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा NDTV से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है.बातचीत के दौरान अखिलेश ने यूपी चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन से इनकार किया और कहा कि हम छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे.

मिशन 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्‍य की 430 विधानसभा सीटों में से 300 को (जीत के लिहाज से) टारगेट कर रही है. सपा प्रमख ने कहा कि राज्‍य की जनता अब बदलाव के मूड में है और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्‍होंने दावा किया कि राज्‍य में जल्‍द ही समाजवादी पार्टी सत्‍ता में आने वाली है, गरीबों के लिए टीकाकरण फ्री किया जाएगा.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की बात को नकारते हुए अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है. इंटरव्यू में उन्होंने साफ लफ्जो में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं और हम हर हालत में 2022 में सत्ता में वापसी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *