अखिलेश ने जब दिखाया बनारस का ‘धरतीफाड़ विकास’, तो भड़क गए मोदी भक्त

0
up-news-akhilesh-showed-dhartiphad-development-of-banaras-modi-devotees-got-furious

PTI

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का वीडियो शेयर करके तंज कसते हुए लिखा कि ये है बनारस का ‘धरतीफाड़ विकास’.

स्मार्ट सिटी की पोल खोलने वाले एक वीडियो को संकट मोचन मंदिर के महंत ने ट्वीट किया है. जिसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने शेयर किया है. दरअसल #Banaras में पहली बारिश के बाद से सड़के और चौराहे पानी से भर गए हैं. जिसके कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी की पोल खोलने वाले एक वीडियो को संकट मोचन मंदिर के महंत ने ट्वीट किया है. जिसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का यह वीडियो शेयर करके तंज कसते हुए लिखा कि ये है वाराणसी का ‘धरतीफाड़ विकास’.

अखिलेश ने कसा तंज तो चर्चा में आया विकास

दरअसल संकट मोचन मंदिर के महंत एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ थोड़ी बरसात क्या हुई स्मार्ट सिटी की पोल खुली. दशाश्वमेध घाट पर उफनता सीवेज अंततः गंगा जी में जा रहा है. इस शहर को कॉस्मेटिक सजावट की जरूरत नहीं, पुराने सीवेज सिस्टम की पहले मरम्मत और फिर नियोजित विकास की जरूरत है. यह शहर सज धज तो कभी जाएगा’. महंत के इस वीडियो को साझा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी साझा किया. जैसे ही वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों के कमेंट आना शुरू हो गए.

अखिलेश पर भड़क गए मोदी भक्त

वहीं असित कुमार श्रीवास्तव नाम के यूजर अखिलेश यादव का मजा लेते हुए लिखते हैं कि किसी ने टोटी चुरा ली है इसीलिए पानी निकल रहा है. राजेश नाम के यूजर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि सैफई में नाच कराने वाले सैफई का तो विकास हुआ ना? भले देश का कोई विकास हुआ हो या नहीं. एक यूज़र ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए लिखा कि भाई बरसात में इससे भी बुरा हाल आप के समय में था लेकिन दुग्गल साहब को सफाई के शोर के आगे दिखाई नहीं देता था.

अंशुमन सिंह नाम की एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हे चुनावी पुत्र कहां हो? तुम्हारा क्यों तो तुम्हें बुला रहा है. वहीं एक यूजर ने केंद्र सरकार का मजा लेते हुए पानी से लबालब सड़क की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘मुस्कुराइए ये हमारे भारत की स्मार्ट सिटी का नजारा है, अब कुछ देशद्रोही इसे क्योटो बताएंगे और कुछ अनपढ स्विटजरलैंड का पुल’। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह आपके जमाने का फोटो है, अब यह क्योटो बन चुका है.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *