जम्मू कश्मीर में क्या होने वाला है ? 5 पॉइंट्स में समझिए

0

जम्मू कश्मीर को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं हो रही हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि मोदी सरकार यहां कुछ नया करने वाली है. पाँच अगस्त 2019 को विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के बाद यह राज्य फिर सुर्खियों में है.

शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इसके लेकर ट्वीट किया. पीटीआई ने लिखा, “जून समाप्त होने से पहले केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ चर्चा चाह रही है ताकि राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए. इसके तहत केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.” वहीं, अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने शुक्रवार को यह बताते हुए पुष्टि की है कि नई दिल्ली में ‘शीर्ष नेतृत्व’ से उनके पास 24 जून को एक बैठक में शामिल होने के लिए कॉल आया है.

5 पॉइंट में समझ गए जम्मू कश्मीर का पूरा घटनाक्रम

1 – ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार विधानसभा चुनाव की सीटों के परिसीमन आदि की चर्चा के लिए पहले पार्टियों के साथ चर्चा कर लेना चाहती है केंद्र सरकार.

2- जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक ख़ामोशी को तोड़ने की कोशिश है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में चीज़ें सामान्य हैं.

3- शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के सभी लोगों का विकास और कल्याण मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

4- कश्मीर पर यह कोई आम बैठक नहीं थी. पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी यह अंदाज़ा लगा रहा था कि भारत सरकार कश्मीर में कुछ नया करने जा रही है.

5- पाँच अगस्त 2019 को राज्य के विशेष दर्जे के अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया था. धीरे-धीरे इन पूर्व मुख्यमंत्रियों को रिहा कर दिया गया था.

जम्मू कश्मीर को लेकर हो रही बैठक पर पाकिस्तान की थी नजर है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित करते हुए गंभीर चिंता जताई थी कि भारत कश्मीर में फिर से कुछ नया कर सकता है. बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ”भारत कश्मीर में फिर से अवैध और एकतरफ़ा क़दम उठा सकता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *