MLC एके शर्मा को भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है. क्या यह सीएम योगी आदित्यनाथ के इच्छा के विरुद्ध फैसला किया गया है. क्योंकि योगी शर्मा की यूपी एंट्री का विरोध करते रहे हैं.
BJP Uttar Pradesh भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रदेश में शनिवार को एक उपाध्यक्ष एवं दो प्रदेश सचिवों को नियुक्त किया है. भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व नौकरशाह एवं मऊ से विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी व पूर्व आईएएस भाजपा MLC एके शर्मा बीते कई दिनों से यूपी राजनीति में चर्चा का केंद्र रहे. एके शर्मा गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी थे और लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कार्य किये था. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और इसके बाद शर्मा को भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया.
इसके बाद से ही उनको उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर थी. एके शर्मा को अब भाजपा के उत्तर प्रदेश संगठन में शामिल किया गया है. उनको पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
Also Read:
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |