Site icon Rajniti.Online

DPIIT सचिव डॉ. गुरुप्रसाद का Covid से निधन, PM ने दुख जताया

DPIIT के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा का देहांत हो गया. इस बारे में सबसे पहले जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए दी. उनकी मृत्यु पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया.

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा का निधन हो गया है. वह एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. उनके देहांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया, साथ ही उन्हें श्रद्धांजली दी.

पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा, “गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन ने काफी दुख पहुंचाया है, मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वो अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं.”

गुरुप्रसाद महापात्रा 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर थे. वह वाणिज्य मंत्रालय में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी भी काम कर चुके थे. उन्होंने स्पेशल इकनॉमिक जोन के प्रमोशन के लिए काफी काम किया था. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा दी थी. 1 अगस्त 2019 को वह उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी बने थे.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी महामात्रा के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजली देते हुए लिखा, “डीपीआईआईटी, भारत सरकार के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से गहरा दुख हुआ है. वह एक अत्यधिक कुशल और समर्पित सिविल सेवक रहे हैं. उन्हें एक पूर्व सहयोगी के रूप में जानते थे, कई बार उनसे बातचीत हुई. वह हमेशा से ही बहुत संवेदनशील और रचनात्मक थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version