शादी में मिलेंगे अखिलेश-शिवपाल, क्या बीच में आएंगे रामगोपाल?… सैफई में सियासी सेटिंग

0

सैफई में मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली की शादी में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच लंबी बातचीत होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है की शादी में ही सुलह भी होगी और चुनाव पर चर्चा भी.

सैफई में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन की शादी में राजनीतिक जमावड़ा होने जा रहा है. यूपी और बिहार के कई बड़े नेता इस शादी में शामिल होने आ रहे हैं. लेकिन सभी की निगाहें टिकी हैं अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात पर. इस मुलाकात में रामगोपाल यादव की भी भूमिका अहम रहने वाली है. माना जा रहा है कि सैफई में मुलायम परिवार के बीच की तकरार भी खत्म होगी और 2022 में सरकार बनाने की संभावनाओं को भी टटोला जाएगा.

शादी में शामिले होने के लिए सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव के आवास पर उनसे मुलाकात की और पंचायत चुनाव से लेकर चाचा शिवपाल यादव से होने वाली संभावित मुलाकात को लेकर भी चर्चा की. ऐसा माना जा रहा है कि चाचा भतीजा के रिश्तो में जमी बर्फ पिघल रही है. वैसे तो शादी की मांगलिक रस्में रविवार को पूरी होंगी लेकिन सैफई में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली फिरोजाबाद जिले के रहने वाले अश्वनी के साथ सात फेरे लेंगी. शनिवार दोपहर बाद हवाई जहाज से मुलायम सिंह यादव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई हवाई पट्टी पर उतरे तो पिता पुत्र को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम जमा था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगों को जमा होने से रोका गया.

सैफई में अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव अपने बच्चों के साथ एक दिन पहले ही आ चुकी हैं. अब मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सैफई पहुंच चुके हैं. निश्चित तौर पर चुनाव से पहले सैफई परिवार में हो रही है शादी 2022 के चुनावी गणित को बदल सकती है.

दीपाली सैफई के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की बेटी और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन हैं. तेज प्रताप का विवाह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुआ है. इस नाते बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के भी सैफई पहुंचने की संभावना है.

रविवार को दिन में पूरा वैवाहिक कार्यक्रम संपंन होगा. कोविड काल को देखते हुए कार्यक्रम में बहुत सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है मुलायम सिंह यादव अपनी नातिन की शादी में अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल को एक मेज पर लाने में कामयाब होंगे.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *