Petrol-Diesel Price Today : लुटेरी सरकार ने हद से ज्यादा महंगा कर दिया पेट्रोल-डीजल, 1 महीने में इतनी बढ़ी कीमतें

0

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिससे पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Petrol-Diesel Price Hike : दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. देश में रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है. वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक महीने में यानी 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में जहां पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच रहा है, वहीं मुंबई में तो पेट्रोल अगली बढ़ोतरी में 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल जाएगा.

Petrol-Diesel Price ऐसे चेक करें

क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.

इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *