राहुल गांधी ने कहा – ‘मोदी की नौटंकी है दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार’

0

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जिम्मेदार हैं. देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की स्थिति को लेकर उन्होंने (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की स्थिति को लेकर आज (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जिम्मेदार हैं. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में राहुल से पूछा गया था कि अगर मोदी सरकार के कोरोना से जुड़े आँकड़े झूठ हैं तो क्या कांग्रेस की राज्य सरकारें भी झूठ बोल रही हैं?

इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, ”मैंने अपने मुख्यमंत्रियों से निजी तौर पर बात की है और कहा कि झूठ बोलने से नुक़सान होगा. मैंने अपने मुख्यमंत्रियों से कहा कि सच्चाई सामने रखिए और उसी से मदद मिलेगी. बिना सच्चाई जाने हम कोरोना से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. मैं गारंटी कह रहा हूँ कि सरकार के आँकड़े झूठ हैं. 100 फ़ीसदी झूठ हैं.”

राहुल ने कहा, ”प्रधानमंत्री को कोरोना का तेवर ही समझ में नहीं आया. अगर आता तो ये कोरोना के बढ़ने की जगहों को बंद कर सकते थे. आप बंगाल में भाषण दे रहे हैं और लाखों लोग बिना मास्क के खड़े थे. वैक्सीन लगानी पड़ेगी. अगर ममता जी और प्रधानमंत्री एक पेज पर होंगे तो कोरोना की जगह बंद होगी.”

राहुल गांधी ने कहा – पीएम मोदी नौटंकी करते हैं

राहुल ने कहा, ”मोदी सरकार को कोरोना महामारी को लेकर कई बार आगाह किया लेकिन उसके बदले मज़ाक उड़ाया गया. सरकार ने कोरोना को हरा देने की घोषणा कर की. कोरोना सिर्फ़ एक बीमारी नहीं है बल्कि यह एक बदलती हुई बीमारी है.’’

राहुल ने कहा, ‘’सरकार को यह बात समझ में नहीं आ रही है. इस वायरस को जितनी जगह मिलेगी, उतना ख़तरनाक होगा. कोरोना की जगह रोकने का तरीक़ा क्या है? सबसे पहले जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमज़ोर हैं, उन पर आक्रमण करता है.’’

‘’दूसरी तरफ़ जिनको कई तरह की बीमारियाँ हैं, उन पर कोरोना आक्रमण करता है. कोरोना ख़ु़द को बदलते रहता है. कोरोना को रोकने के लिए एक स्थायी समाधान है. वो है वैक्सीन. लॉकडाउन हथियार है लेकिन इससे आम लोगों को तकलीफ़ होती है. मास्क भी अस्थायी समाधान है. लेकिन वैक्सीन स्थायी समाधान है. अगर आपने वैक्सीन जल्दी नहीं दी तो कोरोना इसकी पकड़ से बाहर निकल जाएगा.’’

कोविड को मोविड क्यों लिखा?

कोविड को मोविड लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘टूलकिट की बात सरासर झूठ है. जब मैंने मोविड लिखा तो मेरा आशय साफ था कि अगर कोविड पर ध्यान दिया होता तो सिर्फ कोविड होता, लेकिन उन्होंने कोविड को फैलने में मदद की, इसलिए मैंने उनके नाम का पहला अक्षर इस्तेमाल किया. जब मोदी जी बंगाल में रैली कर रहे थे तो कोविड की मदद कर रहे थे. जब कदम उठाने थे, तब नहीं उठा रहे थे. इस तरह कोविड की मदद की.’

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *