5 Benefits Of Honey: शहद का ऐसे करें इस्तेमाल तो होंगे कई फायदे

0

5 Benefits Of Honey: शहद को हम कई तरह से इस्तेमाल करते हैं, चाहे कुछ मीठा बनाना हो या खुद को हेल्दी रखना हो. शहद को सुबह खाली पेट गर्म पानी में एक चम्मच मिलाकर पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन ये सिर्फ एक तरीका नहीं हैं.

5 Benefits Of Honey (शहद खाने के पांच फायदे)

5 Benefits Of Honey: शहद को सुबह खाली पेट गर्म पानी में एक चम्मच मिलाकर पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन ये सिर्फ एक तरीका नहीं हैं जहां हम शहद का उपयोग करते हैं असल में शहद को हम कई तरह से इस्तेमाल करते हैं, चाहे कुछ मीठा बनाना हो या खुद को हेल्दी रखना हो.

  • शहद में नेचुरल शुगर पाया जाता है.
  • शहद को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
  • शहद केवल सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी लाभकारी माना जाता है.
  • शहद में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फेट, सोडियम, क्लोरिन, पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है.

इसके अलावा शहद में ऐसे विटामिन, मिनरल्स और एंजाइंम्स के गुण भी पाए जाते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. शहद के इस्तेमाल से मोटापे की समस्या को कम किया जा सकता है. शहद को आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको शहद से मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.

शहद खाने के फायदेः (Honey Ke Fayde)

  1. दिलः दिल की सेहत के लिए शहद को बहुत गुणकारी माना जाता है. शहद को दालचीनी में मिलाकर पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम किया जा सकता है. इससे दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है.
  2. त्वचा: शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो धाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. इसे चेहरे पर नियमित लगाने से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है.
  3. पाचन : शहद को डाइजेशन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. जिन लोगों को एसिडिटी, कब्ज, गैस की शिकायत है उन्हें शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
  4. वजन घटानेः सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद को मिलाकर पीने से वजन को कम किया जा सकता है. गर्म पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है. इससे पसीने के द्वारा खराब फैट बाहर निकलने में मदद मिल सकती है.
  5. खांसीः शहद को खांसी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है ये सिर्फ खांसी ही नहीं बल्कि गले की खराश को भी कम करने में मददगार है. सोने से पहले अदरक के रस की कुछ बूंदे एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर खाने से खांसी से छुटकारा पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *