दुल्हन वही जो पिया मन भाए अब यह बात हर जगह लागू नहीं होती कुछ जगहों पर यह भी कहा जाता है ‘दुल्हन वही जो खरीदी जाए’ जी हां आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बेहद सस्ती कीमत पर लड़कियों को दुल्हन बनाने के लिए बेच दिया जाता है.
मेक्सिको में लड़कियां कम उम्र में बतौर दुल्हन बेच दी जाती हैं. मां बाप अपनी बच्चियों का सौदा बेहद सस्ती कीमत पर कर देते हैं. यहां एक दुल्हन की कीमत दो हजार से लेकर 18 हजार डॉलर के बीच होती है. अब कई लोग इस परंपरा का विरोध कर रहे हैं और इसके खिलाफ आगे आए हैं. लेकिन अभी भी मेक्सिको की हजारों लड़कियां दुल्हन के रूप में खरीदी और बेची जा रही हैं.
दुल्हन वही जो खरीदी जाए!
दक्षिण मेक्सिको में स्वदेशी समुदाय में सदियों से ऐसी परंपरा चली आ रही है. ग्युरेरो राज्य के पहाड़ों पर स्थित लोग चंद रुपयों के लिए अपनी कम उम्र की लड़कियों का सौदा कर देते हैं. इन लड़कियों के खरीददारों की कोई कमी नहीं है. लोग इन्हें खरीद कर दुल्हन बनाते हैं. मेक्सिको की सबसे गरीब नगर पालिका मेटलाटोनोक में रहने वाली तमाम लड़कियां कहती हैं कि वह कोई जानवर नहीं है जिन की खरीद-फरोख्त की जाती है. लेकिन इन लड़कियों के दर्द को सुनने और समझने वाला कोई नहीं है.
दुल्हन बनाने के लिए जानवरों की तरह होता है सौदा
आज भी ग्युरेरो में दर्जनों समुदायों में इस तरह के समझौते किए जाते हैं, लेकिन बेटियों को बेचने की प्रथा को खत्म करने के लिए आवाज उठाई जा रही है. वहां के लोगों ने बताया कि दुल्हन के माता-पिता द्वारा दो हजार डॉलर से 18 हजार डॉलर तक मांगे जाते हैं. त्लाचिनोलन सेंटर ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑफ द माउंटेन के निदेशक एबेल बैरेरा कहते हैं, “लड़कियां पूरी तरह से असुरक्षित हैं. उनका नया परिवार उन्हें घरेलू और कृषि कार्यों के साथ गुलाम बनाता है. कभी-कभी ससुराल वाले उनका यौन शोषण करते हैं.”
क्या कहते हैं आंकड़े?
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मेक्सिको की 12.6 करोड़ की आबादी के लगभग 10 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व आदिवासी लोग करते हैं और लगभग 70 प्रतिशत गरीबी में रहते हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान आईएनईजीआई के मुताबाकि मेटलाटोनोक के 19 हजार निवासियों में से 94 प्रतिशत से अधिक के पास अपने घरों में बुनियादी सेवाएं नहीं हैं और लगभग 59 प्रतिशत को पेट पालने में मुश्किल होती है
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ग्युरेरो में नौ से 17 साल की उम्र के बीच की 3,000 से अधिक लड़कियों ने बच्चों को जन्म दिया, उनमें से कुछ को शादी के लिए बेचा गया था. लेकिन वक्त के साथ खरीद कर दुल्हन बनाने की परंपरा के विरोध में लोग खड़े हो रहे हैं और लड़कियों को इस से मुक्ति दिलाने की कोशिशें तेज हुई हैं.
यह भी पढ़ें:
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |