Site icon Rajniti.Online

लॉकडाउन बढ़ा कोरोना की पाबंदियों से जुड़ी ज़रूरी जानकारी

लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि देश के अधिकतर हिस्सों में इस महीने के अंत तक COVID-19 के कारण पाबंदियां लगी होने के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu Lockdown) ने भी पाबंदियों में विस्तार किया है.

लॉकडाउन 31 मई की सुबह सात बजे तक लगा रहेगा. यहां कोरोना कर्फ्यू (Uttar Pradesh Corona Curfew) में विस्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को आधिकारिक बयान में दी गई. उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की कि 24 मई को समाप्त होने वाला पाबंदिहफ्ते और जारी रहेगा.

लॉकडाउन बढ़ा, ज़रूरी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में बढ़ोतरी लगातार छठे दिन तीन लाख से कम रहा और एक दिन में 2.57 लाख नए मामले दर्ज किए गए. भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,89,290 हो गई है. मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है. उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 29,23,400 रह गई है, जो कुल संक्रमण का 11.12 फीसदी है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 87.76 फीसदी है.

कोरोना के मामलों में लगाम लगाने में सफल रहा भारत: नीति आयोग

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदियां लगाकर तथा निरूद्ध क्षेत्र एवं देखभाल के उपायों को अपनाकर भारत इस महामारी पर अभी तक लगाम कसने में सफल रहा है.

यह भी पढ़ें:

( इस खबर में दी गई जानकारी सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है।)

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version