लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि देश के अधिकतर हिस्सों में इस महीने के अंत तक COVID-19 के कारण पाबंदियां लगी होने के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu Lockdown) ने भी पाबंदियों में विस्तार किया है.
लॉकडाउन 31 मई की सुबह सात बजे तक लगा रहेगा. यहां कोरोना कर्फ्यू (Uttar Pradesh Corona Curfew) में विस्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को आधिकारिक बयान में दी गई. उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने घोषणा की कि 24 मई को समाप्त होने वाला पाबंदिहफ्ते और जारी रहेगा.
लॉकडाउन बढ़ा, ज़रूरी जानकारी
- दिल्ली में 19 अप्रैल से 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा है.
- हरियाणा में तीन मई तक लॉकडाउन था, जिसे बढ़ाकर 24 मई तक किया गया है.
- उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण आंशिक कर्फ्यू को 31 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है.
- बिहार में चार मई को 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 25 मई तक किया गया है.
- झारखंड में लॉकडाउन की तरह पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ाया गया है.
- ओडिशा में एक जून तक लॉकडाउन है.
- चंडीगढ़ प्रशासन ने सप्ताहांत कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है.
- पंजाब में कोविड-19 से जुड़े सप्ताहांत कर्फ्यू एवं रात्रि कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
- पश्चिम बंगाल ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
- राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन है.
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया है.
- उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कर्फ्यू है.
- मध्य प्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू को राज्य के सभी 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए बढ़ाया है.
- गुजरात में 28 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. बहरहाल, दिन के समय पाबंदियों में ढील दी गई है और सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक दुकानों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य व्यावसायिक गतविधियों को इजाजत है.
- छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लॉकडाउन है.
- दक्षिणी राज्यों में केरल, कर्नाटक और तेलंगाना ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाया है.
- केरल में पूर्ण लॉकडाउन 23 मई को समाप्त हो रहा था, जिसे 30 मई तक बढ़ाया गया है.
- तमिलनाडु में लॉकडाउन 24 मई को खत्म हो रहा था, जिसे एक और हफ्ते बढ़ाया गया है.
- पुडुचेरी ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है.
- कर्नाटक ने 24 मई से सात जून तक विस्तार किया है.
- तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है.
- आंध्र प्रदेश ने 31 मई तक कर्फ्यू का विस्तार किया है.
- पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम सरकार ने शनिवार को आईजल में पूर्ण लॉकडाउन का शनिवार को विस्तार 31 मई तक अन्य जिला मुख्यालयों में किया.
- नगालैंड, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में पाबंदियां इस महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं.
- गोवा में 31 मई तक कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है.
- महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तरह पाबंदियों को एक जून तक बढ़ाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में बढ़ोतरी लगातार छठे दिन तीन लाख से कम रहा और एक दिन में 2.57 लाख नए मामले दर्ज किए गए. भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,89,290 हो गई है. मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है. उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 29,23,400 रह गई है, जो कुल संक्रमण का 11.12 फीसदी है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 87.76 फीसदी है.
कोरोना के मामलों में लगाम लगाने में सफल रहा भारत: नीति आयोग
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदियां लगाकर तथा निरूद्ध क्षेत्र एवं देखभाल के उपायों को अपनाकर भारत इस महामारी पर अभी तक लगाम कसने में सफल रहा है.
यह भी पढ़ें:
( इस खबर में दी गई जानकारी सिंडीकेट फीड से प्रकाशित की गई है।)
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |