BJP MP Pragya Thakur ने कहा- ‘गोमूत्र पीती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना’

0
i-drink-cow-urine-everyday-so-coronavirus-did-not-infected-me-bjp-mp-pragya-thakur-

I-drink-cow-urine-everyday-so-coronavirus-did-not-infected-me-bjp-mp-pragya-thakur-

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur)ने दावा किया है कि गोमूत्र से कोरोना से संक्रमित फेफड़ों का इलाज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि, रोज गोमूत्र पीती हूं इसलिए कोरोना नहीं हुआ.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) ने कहा, गोमूत्र (Cow urine) जीवनदायक है और इससे कोरोना वायरस से उनकी रक्षा की है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur)ने दावा किया है कि गोमूत्र से कोरोना से संक्रमित फेफड़ों का इलाज किया जा सकता है. कोरोना को लेकर तमाम भ्रांतियों के बीच प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान आया है.

BJP MP Pragya Thakur ने कहा- ‘गोमूत्र पीती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना’

प्रज्ञा ने कहा कि वह रोज गोमूत्र पीती हैं और इसने उन्हें कोरोना वायरस (coronavirus) से बचाया है. प्रज्ञा ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कहा, अगर आप रोज देसी गाय का मूत्र पीते हैं, तो यह फेफड़ों के संक्रमण को ठीक कर सकता है. मैं भयानक दर्द में हूं, लेकिन रोज गोमूत्र पीती हूं. लिहाजा मैं कोरोना के लिए कोई दवा नहीं लेती और कभी यह वायरस उन्हें छू भी नहीं पाया.

BJP MP Pragya Thakur एम्स में हो चुकी है भर्ती

प्रज्ञा ठाकुर को दिसंबर 2020 में कोरोना जैसे लक्षणों के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है कि गोमूत्र या गोबर कोरोना की रोकथाम या इसके इलाज में मदद करता हो.आईएमए के डॉ. जेए जयालाल ने कहा था कि ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है कि गोमूत्र या गोबर कोरोना की रोकथाम में कोई मदद करता हो. लेकिन प्रज्ञा ठाकुर को यह पूरा यकीन है की गोमूत्र और गोबर कोरोना के राज के लिए कारगर उपाय है.

डॉक्टरों का इनकार, बीजेपी एमपी को गोमूत्र से प्यार

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, गोमूत्र (Cow urine) जीवनदायक है और इससे कोरोना वायरस से उनकी रक्षा की है. प्रज्ञा गोमूत्र और कुछ अन्य गो उत्पादों से कैंसर दूर करने का दावा कर चुकी हैं.प्रज्ञा ठाकुर ने दो साल पहले दावा किया था कि गोमूत्र और कुछ अन्य गो उत्पादों के सेवन से उन्होंने कैंसर को मात दी है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिकित्सकीय शोध में साबित नहीं हुए ऐसे किसी भी उत्पाद के सेवन को लेकर आगाह करते रहे हैं.

प्रज्ञा ठाकुर पहली ऐसी बीजेपी नेता नहीं है जिन्होंने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले भी कई बीजेपी नेताओं ने गोमूत्र और गोबर की कोरोना के इलाज के लिए वकालत की है. गुजरात में तो लोग गोबर और गोमूत्र का अपने शरीर पर लेप करके कोरोना के दूर भगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *