PM Kisan की 8वीं किस्त नहीं आई तो क्या करें?

0

PM Kisan 8th Installment Transferred: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी है. लेकिन अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आपको यहां से जानकारी मिल सकती है.

PM Kisan 8th Installment: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातरों में 19000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं. बंगाल के लाखों किसानों को आज से पहली बार किसान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है. इस योजना के तहत हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त यानी सालाना 6000 रुपये छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. यह राशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे जमा की जाती है.

नहीं आई है PM Kisan की किस्त तो क्या करें?

आवेदन के बाद अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट/UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो भले ही किस्त न मिली हो, उसे इसका नुकसान नहीं होगा. किस वजह से किस्त रुकी है, वह गलती सुधारने के बाद पूरा ड्यू खाते में भेजा जाएगा. लेकिन अगर किसी वजह से किसान का नाम सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा.

PM Kisan किस्त आने में देरी की वजह कई हो सकती हैं, जैसे कि रजिस्ट्रेशन में गलत नाम, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी देना. इसे सुधारना जरूरी है. pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *