“मोदी जी वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?” …अब यह पूछना भी गुनाह है

0

वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछना भी अब गुनाह के दायरे में है. यह सवाल पूछने पर 17 लोगों पर FIR की गई है और 15 गिरफ्तारियां हुई हैं.

दिल्ली पुलिस ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर कथित तौर पर चिपकाने को लेकर 17 एफ़आईआर दर्ज की हैं और 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है. दरअसल पोस्टर पर लिखा था मोदी जी वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ? अब दिल्ली पुलिस ने पोस्टर चिपकाने वालों को गिरफ्तार किया है सवाल यह है कि सरकार की आलोचना गुनाह के दायरे में आती है या नहीं.

वैक्सीन विदेश क्यों भेजी ?…अपराध है क्या

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पोस्टर दिल्ली के कई हिस्सों में लगे हुए थे. गुरुवार को पुलिस को इन पोस्टर्स की सूचना मिली जिसके बाद ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. शिकायतों के आधार पर आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू विधिवत आदेश की अवज्ञा) और संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धारा तीन सहित कुछ और धाराओं के तहत 17 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं.

“मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?”

दिल्ली में यही स्लोगन लिखकर कुछ पोस्टर अलग-अलग इलाकों में चिपकाए गए थे. दिल्ली पुलिस ने इन पोस्टर चिपकाने वाले लोगों पर एक्शन लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “इस संबंध में और शिकायतें आने पर और एफ़आईआर दर्ज की जा सकती हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि किसके कहने पर ये पोस्टर्स लगाए गए हैं. इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

“500 रुपये लेकर चिपकाया पोस्टर”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में इस संबंध में तीन-तीन एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. केंद्रीय दिल्ली में दो एफ़आईआर दर्ज हुई हैं और चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. रोहिणी में दो एफ़आईआर हुई हैं और दो लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

पूर्वी दिल्ली में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है और चार लोग गिरफ़्तार हुए हैं. द्वारका में एक एफ़आईआर और दो गरिफ्तारियां हुई हैं. पीटीआई के अनुसार उत्तरी दिल्ली में एक एफ़आईआर दर्ज हुई है और एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है. इस शख़्स ने दावा किया है कि उसे ये पोस्टर लगाने के लिए 500 रुपये दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *