Site icon Rajniti.Online

वैक्सीन की कमी है कैसे होगा Vaccination ?

वैक्सीन की कमी है सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं. सच तो यह है कि प्रॉपर वैक्सीन लगवाए जाने की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है. राज्यों में वैक्सीन की कमी है. हर रोज लाखों लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है.

कोरोना संक्रमण के कहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान में तेज किया जा रहा है. (Vaccination campaign) यहां वैक्सीन की कमी (vaccine shortage in India)
दिल्ली, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्य सरकारों ने दावा किया है कि उनके यहां वैक्सीन की भारी किल्लत है. इस सम्बंध में उन्होंने केंद्र सरकार से बड़ी संख्या में वैक्सीन की मांग की है.

वैक्सीन की कमी पर मनीष सिसोदिया का बयान


(delhi government blame on Modi government)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई बंद हो गई है. दिल्ली की स्थिति ये है कि अब करीब 100 #वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने की नौबत आ गई है. और सोदियाा के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने कुल 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें से 67 लाख कोवैक्सीन शामिल थीं, लेकिन अब कोवैक्सीन वालों की तरफ से जवाब आया है कि वो वैक्सीन नहीं दे सकते हैं.

वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में रुका टीकाकरण


महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है. राज्य में केवल 35,000 कोवैक्सीन की डोज बची हैं, जबकि पांच लाख लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी है. राज्य में अभी कुल 2.75 लाख वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं. वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 उम्र तक के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया गया है.

ओडिशा का दर्द


ओडिशा में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को तेज रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है, लेकिन वैक्सीन की कमी इसके आड़े आ रही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर मुहर लगी. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और महाराष्ट्र ने कोविड टीकों के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है. ओडिशा ऐसा करने वाला पांचवां राज्य बन गया है.

साउथ के राज्यों में भी वैक्सीन की किल्लत


कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा कि राज्य में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू होने से वैक्सीन की किल्लत हो गई है. इसके लिए हम दो करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने जा रहे है. वहीं तेलंगाना सरकार के बयान में कहा गया कि राज्य की कैबिनेट ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय किया है.

छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी शॉर्टज़


छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी वैक्सीन की भारी किल्लत है. यहां की सरकारों ने भी केंद्र से बड़ी मात्रा में वैक्सीन देने की अपील की है.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version