Site icon Rajniti.Online

कोरोना में मेंटल हेल्थ खराब हो रही है …ज़रूर पढ़िए

कोरोना में मेंटल हेल्थ को कैसे बचाएं? कहीं ये आपकी जान तो नहीं लेगी… जहां यह आपको मानसिक तौर पर बीमार भी कर रहा है. जानिए इसने आपके मानसिक स्वास्थ्य को कितना नुकसान पहुंचाया है?

कोरोना में मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर

25000 लोगों से पूछे गए सवाल

लोकल सर्किल्स के सर्वे में 25 हजार से अधिक लोगों से सवाल पूछे गए. देश के 324 जिलों के लोगों से कोरोना की दूसरी लहर के बीच सवाल किए गए. सर्वे में प्रतिक्रिया देने वाले 65 फीसदी पुरुष थे जबकि 35 फीसदी महिलाएं.

कोरोना में मेंटल हेल्थ की वजह से 61% लोग उदास

लोकल सर्किल्स के सर्वे शामिल लोगों से भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सवाल पूछे गए. सर्वे में पाया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लोग अत्यधिक तनाव महसूस कर रहे हैं. सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि कोरोना में मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा है. सर्वे के मुताबिक देश में 61 फीसदी लोग उदास, चिंतित और गुस्से में हैं.

दूसरी लहर

दूसरी लहर के भारत द्वारा संभाले जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर 45 फीसदी लोगों की राय है कि देश ने इसको सही तरीके से नहीं संभाला. लोग सरकार की नाकामी से नाराज दिखे वहीं 45 फीसदी ने कहा देश कोविड को संभालने में सही रास्ते पर है.

विशेषज्ञों पर राय

दूसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों द्वारा उसे संभाल पाने को लेकर पूछे जाने पर सर्वे में शामिल 61 फीसदी लोग अनिश्चय की स्थिति में नजर आए.

कई बीमारी के शिकार हो रहे

सर्वे में पता चला कि कोरोना काल में नींद नहीं आना, गुस्सा आना और चिंता से जुड़ी गंभीर बीमारियां भी लोगों को हो रही हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नदियों में बहती हुई लाशें मिलने के बाद लोग और भी डरे हुए हैं

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version