मोटापा कम करने के अचूक उपाय (Home Remedies to Lose Belly Fat)

0

अगर आप मोटापा कम करने के उपाए तलाश रहे हैं, तो अपने बढ़े हुए पेट से जरूर परेशान होंगे। होना भी चाहिए, क्योंकि बढ़ा हुआ पेट आपको सेहत संबंधी कई परेशानियां भी देता है, और आपके फिगर को भी बिगाड़ कर रख देता है।

छरहरी काया कौन नहीं चाहता है। … लेकिन कुछ जिंदगी के बदले तौर-तरीके और कुछ आलस्य। ज्यादातर लोग मोटी तोंद और मोटी जांघों के कारण परेशान रहते हैं। कभी जिम ज्वाइन करते हैं तो कभी सुबह-सुबह की दौड़। बावजूद मोटापा घटने का नाम नहीं लेता है। कई लोग पेट और जांघ का मोटापा घटाने के लिए लाखों रुए खर्च करते हैं, लेकिन मन-माफिक नतीजे नहीं मिलते हैं। आइए, हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं, जिसके जरिए आप सिर्फ पंद्रह दिन में अपने पेट और जांघ की चर्बी को खत्म करने के साथ-साथ छरहरी काया हासिल कर सकते हैं।

कमर का मोटापा क्या होता है? (What is Belly Fat?)

आयुर्वेद के अनुसार मोटापा वात, पित्त और कफ के असन्तुलित होने के कारण होता है। मोटापा मुख्यत कफ दोष के असंतुलन के कारण बढ़ता है। जो हमारे शरीर में उपस्थित मेद धातु को असंतुलित कर देती है।

कमर मोटी क्यों हो जाती है? (Causes of Belly Fat)

पेट पर थोड़ी बहुत चर्बी होना सामान्य माना जाता है परन्तु यह ज्यादा हो तो कईं बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। बदलती जीवनशैली और भाग-दौड़ भरी जिन्दगी के अलावा खाने-पीने की गलत आदतें पेट में चर्बी बढ़ने की मुख्य वजह है। इस जगह पर चर्बी बढ़ने का कारण है एडिपोज़ टिशु (Adipose tissue) इसके अलावा यहाँ रक्त का बहाव तेज होता है जिससे फैट जमता है। साथ ही हमारे बैठने के Posture से भी फर्क पड़ता है, जो लोग ऐसा काम करते हैं जिसके लिए उन्हें सुबह से शाम तक एक जगह पर बैठे रहना पड़ता है जैसे-लगातार कम्प्यूटर पर बैठ कर काम करना आदि। ऐसे में कमर के हिस्से में मोटापा ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

मोटापा बढ़ने के कारण

  • अनुवांशिक- वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार शरीर में कुछ फैट सेल अनुवांशिक तौर पर विकसित होते हैं यदि किसी के परिजन इस परेशानी से ग्रस्त हैं तो आने वाली पीढ़ी को भी यह समस्या होने की आशंका रहती है।
  • कमजोर पाचन तंत्र- जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारा पाचन तंत्र भी कमजोर होने लगता है यह भी पेट या कमर की चर्बी बढ़ने का कारण होता है।

कमर का मोटापन रोकने के उपाय (Prevention Tips for Belly Fat)

कमर का मोटापन कम करने के लिए जीवनशैली और आहार में बदलाव लाना जितना ज़रूरी होता है उतना ही व्यायाम भी आवश्यक होता है।

कमर का मोटापा क्या होता है? (What is Belly Fat?)

आयुर्वेद के अनुसार मोटापा वात, पित्त और कफ के असन्तुलित होने के कारण होता है। मोटापा मुख्यत कफ दोष के असंतुलन के कारण बढ़ता है। जो हमारे शरीर में उपस्थित मेद धातु को असंतुलित कर देती है।

कमर अधिक मोटी क्यों हो जाती है? (Causes of Belly Fat)

पेट पर थोड़ी बहुत चर्बी होना सामान्य माना जाता है परन्तु यह ज्यादा हो तो कईं बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। बदलती जीवनशैली और भाग-दौड़ भरी जिन्दगी के अलावा खाने-पीने की गलत आदतें पेट में चर्बी बढ़ने की मुख्य वजह है। इस जगह पर चर्बी बढ़ने का कारण है एडिपोज़ टिशु (Adipose tissue) इसके अलावा यहाँ रक्त का बहाव तेज होता है जिससे फैट जमता है। साथ ही हमारे बैठने के Posture से भी फर्क पड़ता है, जो लोग ऐसा काम करते हैं जिसके लिए उन्हें सुबह से शाम तक एक जगह पर बैठे रहना पड़ता है जैसे-लगातार कम्प्यूटर पर बैठ कर काम करना आदि। ऐसे में कमर के हिस्से में मोटापा ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

कमर का मोटापन रोकने के उपाय (Prevention Tips for Belly Fat)

कमर का मोटापन कम करने के लिए जीवनशैली और आहार में बदलाव लाना जितना ज़रूरी होता है उतना ही व्यायाम भी आवश्यक होता है।

उपवास से कमर का मोटापा होगा कम (Fasting Beneficial for Belly Fat)

सप्ताह में एक दिन उपवास रखें। अगर उपवास नहीं रख सकते हैं तो सप्ताह में एक दिन सिर्फ तरल आहार लें।

5 तरह के आहार

  1. हफ्ते में कम से कम एक बार कार्बोहाइड्रेट्स से परहेज करें।
  2. हरी कडवी सब्जियाँ खाएं, जैसे- करेला, मेथी, पालक, भिंडी, वनस्पति घी और ट्रान्स फैट बिल्कुल न खाएं।
  3. सैचुरेटेड फैट वाले उत्पाद न खाएं।
  4. दिन भर में तीन बार पेट भरकर खाने से हमारा पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर पाता इसलिए हर दो से तीन घण्टे में थोड़ा-थोड़ा खाते रहे।
  5. मैदा, चावल और चीनी का उपयोग खाने में कम करें।

जीवनशैली कैसी हो?

  • ग्रीन टी- इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जो मोटापा व चर्बी घटाने में काफी मदद करता है इसलिए दिन भर में कम से कम एक कप ग्रीन टी पीएं।
  • फल व सब्जियाँ- दिनभर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में फल व सब्जियों का सेवन करते रहना चाहिए।
  • पूरी नींद- चर्बी को कम करने के लिए नींद का पूरा होना भी जरूरी है। हर व्यक्ति को 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
  • नाश्ता न भूलें- जितना जरूरी सांस लेना है उतना ही जरूरी नाश्ता है। कुछ लोग सोचते हैं कि नाश्ता नहीं करने से वजन कम होता है

एक्सरसाइज जरूरी


कमर के मोटापे को कम करने के लिए आहार में बदलाव के साथ व्यायाम बेहद जरूरी हैै। बिना व्यायाम के कमर के मोटापे को कम नहीं किया जा सकता क्योंकि यह शरीर के विशेष भाग में जमा चर्बी होती है जिसके लिए उस मोटापे को घटाने के लिए कुछ विशेष प्रकार का व्यायाम एवं योगासन जरूरी है। रोज ये योगासन करने से कमर का मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगता है-

  • सेतुबंध
  • कपालभाती
  • अनुलोम-विलोम
  • बालासन

आयुर्वेद क्या कहता है?

  • शक्कर युक्त व डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ खाने से बचे।
  • स्टार्च युक्त पदार्थ जैसे-चावल, नूडल्स, पास्ता, मैदे की ब्रेड न खाएं।
  • तम्बाकू, शराब व सिगरेट से परहेज करना चाहिए।
  • तली हुई चीजें न खाएं।
  • तनावग्रस्त शख्स एक के बाद एक कई बीमारियों से घिरता चला जाता है। उनमें से शरीर में चर्बी का बढ़ना भी उन्हीं में से एक है।
  • जब हम तनाव में होते हैं तो रक्त में कोर्टिसोल का स्तर अधिक हो जाता है।
  • कोर्टिसोल शरीर में वसा का स्तर बढ़ा देता है जिससे वसा कोशिकाएं बड़ी हो जाती हैं। आमतौर पर इस स्थिति में चर्बी पेट के आस-पास की बढ़ती है।
  • व्यायाम, मेडिटेशन करके तनाव कम करना ज़रूरी होता है।

गुनगुने पानी में शहद और नींबू का सेवन मोटापा करे कम (Luke Warm Water with Honey and Lemon for Belly Fat)

प्रतिदिन सुबह गुनगुने पानी में शहद मिलाकर सेवन करें। आप शहद के साथ-साथ पानी में नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं।

उपवास से कमर का मोटापा होगा कम (Fasting Beneficial for Belly Fat)

सप्ताह में एक दिन उपवास रखें। अगर उपवास नहीं रख सकते हैं तो सप्ताह में एक दिन सिर्फ तरल आहार लें।

ग्रीन टी, लेमन टी पीने कमर का मोटापा कम करने में फायदेमंद (Green Tea, Lemon Tea Beneficial for Belly Fat)

ग्रीन टी, लेमन टी, ब्लैक टी पीने की आदत बनाए क्योंकि इनमें एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है जो वजन को कम करने में मदद करता है।

अजवाइन पानी कमर का मोटापा कम करने में फायदेमंद (Ajwain Water Beneficial for Belly Fat)

अजवाइन का पानी कमर की चर्बी कम करने में काफी फायदेमंद साबित हुआ है। एक छोटा चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में उबालकर छान कर ठण्डा करके हर रोज सोने से पहले पीएं।

पपीता कमर का मोटापा कम करने में फायदेमंद (Papaya Beneficial for Belly Fat)

पेट और कमर का फैट कम करने के लिए पपीते का सेवन करें। रोजाना पपीता खाने से कुछ ही दिनों में शरीर में जमा फैट कम होने लगेगा।

त्रिफला का चूर्ण मोटापा कम करने में फायदेमंद (Trifala Powder Beneficial for Waist Fat)

रात को सोने से पहले एक चाय का चम्मच त्रिफला का चूर्ण हल्के गर्म पानी में भिगोकर रख दे सुबह इस पानी को छानकर इसमें शहद मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर मोटापा एक महीने में कम होता है। डायबिटीज के मरीज त्रिफला के जल में बिना शहद मिलाए सेवन कर सकते हैं।

छाछ का सेवन मोटापा कम करने में फायदेमंद (Buttermilk Beneficial for Belly Fat)

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रोज छाछ का सेवन करें। छाछ में भुना जीरा, काला नमक और अजवायन मिलाकर पीना चाहिए।

पुदीना का सेवन मोटापा कम करने में फायदेमंद (Mint Beneficial for Belly Fat)

एक चम्मच पुदीना रस को दो चम्मच शहद में मिलाकर रोज सुबह या शाम लेने से मोटापा कम होता है।

मोटापा चाहे पेट की हो या अन्य शरीर के हिस्से की, उसके दुष्प्रभाव कई होते हैं। पेट पर चर्बी बढ़ने से हृदय रोग का खतरा, डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी बीमारी हो सकती हैं। इसी वजह से समय रहते पेट कैसे घटाएं, यह सोचना और पेट कम करने के घरेलू इलाज शुरू करना जरूरी है।

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *