कोरोना का टीका लगाने के लिए सरकार क्या कर रही है?

0

कोरोना का टीका लगाना और लोगों का टीके में भरोसा बहाल करना बेहद जरूरी है. देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

भारत में कोरोना का टीका लगाने के अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। यह उपलब्धि हासिल करने में 109 दिन का समय लगा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। भारत की तुलना में अमेरिका ने यह कारनामा करने में 111 दिन जबकि चीन ने 116 दिन का समय लिया है।

कोरोना का टीका बचाएगा जान

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश के 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का अभियान शुरू हो चुका है जिसके तहत अब तक इस आयु वर्ग के 6,71,285 लाभार्थी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ (1,026), दिल्ली (82,000), गुजरात (1,61,625), जम्मू- कश्मीर (10,885), हरियाणा (99,680), कर्नाटक (3,840), महाराष्ट्र (1,11,621), ओडिशा (13,768), पंजाब (908) , राजस्थान (1,30,071), तमिलनाडु (4,577) और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के 51,284 लोग ऐसे हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

किनको लगा कोरोना का टीका

कोरोना का टीका कुल 16,04,94,188 लगया जा चुका है. इसमें 94,62,505 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जो टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 63,22,055 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,35,65,728 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 73,32,999 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं । कोरोना टीकाकरण अभियान के 109वें दिन चार मई को 14,84,989 लोगों को टीका लगाया गया।

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *