Exit Poll results: एग्ज़िट पोल के नतीजों के हिसाब से अगर चुनावी नतीजे आए तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तीसरी बार सरकार बनने के आसार हैं.
Exit Poll results
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के अलग-अलग एग्ज़िट पोल आए हैं.
- केरल में सत्ताधारी वाम मोर्चा सत्ता पर क़ाबिज़ रह सकता है
- असम में बीजेपी इस बार भी जीत का परचम लहरा सकती है.
- तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की वापसी हो सकती है
- कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन पड़ोसी राज्य पुदुच्चेरी में हार सकता है.
- ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनती हुई दिख रही हैं.
Exit Poll results: क्या कोरोना ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया ?
एबीपी-सीवोटर के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 152 से 164 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 121 सीटें जाने का अनुमान है. रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स के अनुसार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 128 से 138 सीटें मिल सकती हैं जबकि टीएमसी के खाते में 128 से 148 सीटें जा सकती हैं. सवाल ये है की क्या #ModiResign असर दार है और Assembly election 2021 अहम हैं.
सीएनएन न्यूज़ 18 के एग्ज़िट पोल के अनुसार टीएमसी 162 सीटें जीतकर बंगाल में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. सारे एग्ज़िट पोल में कांग्रेस और वाम मोर्चा गठबंधन को अधिकतम 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
कौन है दमदार?
Exit Poll results में जन की बात एग्ज़िट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में बीजेपी 294 में से 174 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बना सकती है. इस एग्ज़िट पोल में टीएमसी को 112 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं असम में बीजेपी और केरल में एलडीएफ ट्रेंड बदलेगी. तमिलनाडु में डीएमके का जलवा है.
ये भी पढ़े:
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |